Entertainment
Ajith Kumar Birthday: 10वीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई, किया मेकैनिक का काम, खूबियों की ‘खदान’ है ये सुपरस्टार

01

अजीत कुमार (Ajith Kumar) साउथ फिल्म इंडस्ट्री के वो दिग्गज हैं, जिनकी फिल्में उनके नाम से चलती हैं. रजनीकांत (Rajinikanth), कमल हासन (Kamal Hassan), रवि तेजा (Ravi Teja) की ही तरह अजीत कुमार का स्टारडम साउथ इंडस्ट्री में फैंस को सर चढ़कर बोलता है.