Rajasthan
Rajasthan congress: mahadev singh khandela embarrassing statement | Video: छात्र के डूबने पर बोले कांग्रेस नेता: रोज मरते हैं लोग, कोई नदी में डूबकर तो कोई तालाब में
जयपुरPublished: Jul 10, 2023 09:37:52 pm
किसान आयोग अध्यक्ष खंडेला का विवादित बयान, राज्य किसान आयोग अध्यक्ष महादेवसिंह खंडेला सीकर में छात्र के डूबने की घटना पर बोले: रोज मरते हैं लोग, कोई नदी में डूबकर तो कोई तालाब में
जयपुर। राज्य किसान आयोग अध्यक्ष महादेवसिंह खंडेला ने डूब कर होने वाली मौतों को लेकर विवादित बयान दे दिया। सीकर में डूबने से छात्र की हुई मौत के बारे में पूछे जाने पर खंडेला बोले कि रोज मरते हैं लोग…कोई नदी में डूबकर तो कोई तालाब में डूबकर। खंडेला भीलवाड़ा की नगर परिषद में कृषक संवाद के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। हालांकि विवादित बयान के बाद खंडेला ने मीडिया से आगे कोई बात नहीं की और रवाना हो गए।