Ajmer Dargah Vs Shiva Temple : कोर्ट में आज नहीं हो पाई सुनवाई, अब अगले महीने होगी बहस, जानें क्या है वजह?

Last Updated:March 01, 2025, 15:45 IST
Ajmer News : अजमेर दरगाह बनाम शिव मंदिर केस में आज कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई. अजमेर बंद के कारण वकीलों ने आज अपना कामकाज स्थगित कर रखा है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 19 अप्रेल को होगी. जानें क्या है यह विवा…और पढ़ें
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया है.
हाइलाइट्स
अजमेर दरगाह बनाम शिव मंदिर केस की सुनवाई टली.अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी.अजमेर बंद के कारण वकीलों ने कामकाज स्थगित किया.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर दरगाह में संकट मोचन शिव मंदिर होने के दावे पर आज सुनवाई फिर टल गई. अजमेर में सकल हिंदू समाज ने आज बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में बंद का आह्वान कर रखा है. अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने भी इस बंद को अपना पूरा समर्थन दे रखा है. इसके चलते बार एसोसिएशन ने आज कामकाज स्थगित रखा है. इस कारण आज कोर्ट में किसी भी तरह की बहस नहीं हो पाई. अब इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 19 अप्रेल तय की गई है.
वादी के वकील योगेंद्र ओझा ने बताया कि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए सर्वे की मांग की थी. इस मामले में दरगाह कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग और एएसआई को नोटिस जारी किए गए थे. 24 जनवरी को दोनों पक्षों ने अपना-अपना पक्ष रखा था. दरगाह कमेटी और अल्पसंख्यक विभाग ने इस दावे को खारिज करने के लिए अर्जी लगाई थी.
सुप्रीम कोर्ट के वकील को करनी थी आज बहसइस अर्जी पर आज विष्णु गुप्ता के वकील की ओर से बहस होनी थी. लेकिन अजमेर बंद के चलते वकीलों ने भी अपनी कार्यवाही स्थगित रखी है. विष्णु गुप्ता के सुप्रीम कोर्ट के वकील तरुण कुमार सिन्हा आज सुनवाई के लिए अजमेर पहुंच गए थे. लेकिन बहस नहीं होने के कारण वापस लौट गए. अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रेल को होगी. उसमें याचिका खारिज करने सहित अन्य मुद्दों पर बहस की जाएगी.
देशभर की नजरें अजमेर कोर्ट पर टिकी हुई हैउल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए याचिका दाखिल की थी. उसके बाद देशभर की नजरें अजमेर कोर्ट पर टिकी हुई है. गुप्ता ने दरगाह में मंदिर होने के दावे के पीछे कई तर्क दिए हैं. उसके बाद मामले में कई लोगों ने पक्षकार बनने के लिए याचिकाएं लगाई थी. बहरहाल अजमेर दरगाह बनाम हिन्दू मंदिर का मामला देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 15:45 IST
homerajasthan
अजमेर दरगाह विवाद: कोर्ट में आज नहीं हो पाई सुनवाई, अब अगले महीने होगी बहस