Ajmer Hotel Fire : अजमेर में भीषण अग्निकांड, होटल में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले, 4 की हालत नाजुक

Last Updated:May 01, 2025, 10:38 IST
Ajmer Hotel Fire Accident : अजमेर में आज पांच मंजिला होटल में आग लग जाने से चार लोग जिंदा जल गए. इस भंयकर अग्निकांड के बाद अजमेर में हड़कंप मच गया है. अभी भी होटल में कई लोग मौजूद बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू ऑपर…और पढ़ें
होटल तंग गली में होने के कारण बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हाइलाइट्स
अजमेर होटल आग में 4 लोग जिंदा जले, 4 की हालत नाजुकरेस्क्यू ऑपरेशन जारी, होटल में कई लोग फंसेआग बुझाने में दमकलकर्मियों को भारी मशक्कत
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर शहर में आज बड़ा हादसा हो गया है. यहां पांच मंजिला एक होटल में आग लग जाने से चार लोग जिंदा जल गए जबकि चार घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस अग्निकांड से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह होटल संकरी गली में होने के कारण आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. होटल के अंदर अभी भी और कई लोगों के फंसे होने का अंदेशा है. पुलिस प्रशासन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है. घायलों का शहर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार यह भयानक अग्निकांड अजमेर के डिग्गी बाजार में स्थित पांच मंजिला नाज गेस्ट हाउस होटल में हुआ है. वहां सुबह-सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. सुबह-सुबह होटल से आग की लपटें निकलती देखकर लोग हैरान रह गए. सूचना पर पुलिस प्रशासन दमकलें लेकर वहां पहुंचा. लेकिन तब तक आग पूरे होटल में फैल चुकी थी. यह होटल एक बेहद तंग गली में स्थित है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही है बड़ी दिक्कतेंइसके कारण आग बुझाने पहुंची दमकलों के सामने वहां तक पहुंचने का संकट खड़ा हो गया. बाद में आसपास की बिल्डिंगे खाली करवाई. जैसे-तैसे करके आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. इस दौरान होटल से चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही थी. पुलिस प्रशासन और दमकलकर्मियों ने किसी तरह से कुछ लोगों को बाहर निकाला. आग में झुलसे आठ लोगों को तत्काल जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया. वहां चार की मौत हो गई. अन्य चार की हालत गंभीर बनी हुई है.
होटल में अभी भी कई फंसे हुए हैंबताया जा रहा है होटल में अभी भी कई फंसे हुए हैं. उनकी संख्या कितनी है इसका कोई अंदाजा नहीं है. आग की भयावहता को देखते हुए आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी वहां पहुंच गए हैं. हालात पर काबू पाने का प्रयास किया गया जा रहा है. जेएलएन अस्पताल के स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
homerajasthan
अजमेर में भीषण अग्निकांड, होटल में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले, 4 की हालत नाजुक