आस्था, इतिहास और सुकून का संगम है अजमेर, यादों में सहेजने के लिए दरगाह के साथ जरूर देखें ये प्रमुख स्थल

Last Updated:December 22, 2025, 14:19 IST
Ajmer Top Tourist Place: राजस्थान के हृदय में बसा अजमेर केवल ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की पवित्र दरगाह के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक धरोहर, धार्मिक विविधता और प्राकृतिक शांति के लिए भी जाना जाता है. यह शहर सदियों से गंगा-जमुनी तहज़ीब, सूफी परंपरा और राजपूत इतिहास का जीवंत उदाहरण रहा है. आनासागर झील, सुभाष उद्यान, तारागढ़ किला और वरुण सागर झील जैसी जगहें यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल है. 
अजमेर को दुनियाभर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ के लिए जाना जाता है. हर साल लाखों जायरीन और पर्यटक यहां हाज़िरी देने आते हैं. लेकिन अजमेर केवल धार्मिक नगरी ही नहीं, बल्कि इतिहास, प्रकृति और संस्कृति से भरपूर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है. अगर आप दरगाह के दर्शन के साथ अजमेर की अन्य खास जगहें भी देखना चाहते हैं, तो ये स्थान आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे.

अगर आप अजमेर घूमने जा रहे हैं तो दरगाह से 3 किलोमीटर की दूरी पर आनासागर झील घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है. यह झील वैसे तो बहुत खूबसूरत है. लेकिन, सर्दियों के मौसम में झील के आस-पास की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती है. इस झील का निर्माण 12वीं शताब्दी में राजा अर्णोराज चौहान ने करवाया था. जो पृथ्वीराज चौहान के दादा थे. राजा अर्णोराज के नाम पर ही इस झील का नाम “आनासागर” रखा गया था.

आनासागर झील के पास स्थित गार्डन और संगमरमर से बनी खूबसूरत बारादरी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. यहां से झील का नजारा बेहद मनोरम दिखता है और प्रकृति की सुंदरता का अनुभव कराता है. खासकर रात के समय झील का दृश्य और भी आकर्षक हो जाता है. पानी में पड़ती आसपास की रोशनी और बारादरी की झलक एक अद्भुत छटा प्रस्तुत करती है. यहां की शांति, हरियाली और सुंदर वास्तुकला पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. आनासागर झील और बारादरी का यह संगम ऐतिहासिक और प्राकृतिक दोनों दृष्टियों से बेहद खास माना जाता है.
Add as Preferred Source on Google

सुभाष उद्यान अजमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जो अपनी हरियाली और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यह उद्यान शहर के बीचोबीच स्थित है और यहां पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव मिलता है. उद्यान में खजूर के पेड़, सुंदर फव्वारे, जिम और बच्चों के लिए मनोरंजन की गतिविधियां मौजूद हैं. परिवार, बच्चे और बुजुर्ग सभी यहां आकर आराम और सुकून का आनंद ले सकते हैं. सुभाष उद्यान में आने वाले पर्यटक प्राकृतिक वातावरण में समय बिताते हैं और शहर की भागदौड़ से दूर शांतिपूर्ण पल का अनुभव करते हैं.

तारागढ़ किला अरावली पर्वत श्रृंखला पर स्थित है और इसे अजमेर का पहरेदार कहा जाता है. यह किला ऐतिहासिक महत्व का प्रतीक है और अजमेर के प्रमुख स्थलों में गिना जाता है. किले की ऊंचाई से पूरे अजमेर शहर और आनासागर झील का मनमोहक नजारा देखा जा सकता है. पर्यटक यहां हर महीने बड़ी संख्या में आते हैं और किले की स्थापत्य कला, प्राचीन किलाबंदी और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं. तारागढ़ किला इतिहास, संस्कृति और मनोरंजन का संगम है, जो अजमेर की यात्रा को यादगार बनाता है.

वरुण सागर झील शहर की हलचल से दूर शांति पसंद करने वालों के लिए एक आदर्श स्थल है. इसे पहले फॉयसागर झील के नाम से जाना जाता था. झील के आस-पास का वातावरण बेहद शांत और मनमोहक है, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ताजगी और सुकून प्रदान करता है. सर्दियों के दौरान यहां का दृश्य और भी आकर्षक हो जाता है, जब अरावली की पहाड़ियों के बीच झील का पानी चमकता है. लोग यहां प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और अपने परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताते हैं.

अजमेर के डिग्गी बाजार, नया बाजार और दरगाह बाजार स्थानीय खरीदारी के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं. ये बाजार पास-पास स्थित हैं और यहां आने वाले लोग राजस्थानी हस्तशिल्प, कढ़ाईदार कपड़े, इत्र, सजावटी सामान और सूखे मेवे खरीद सकते हैं. इन बाजारों में राजस्थान की पारंपरिक शिल्पकला और रंग-बिरंगे उत्पाद देखने को मिलते हैं. स्थानीय संस्कृति और जीवनशैली को महसूस करने के लिए यह बाजार एक आदर्श स्थान हैं. पर्यटक और शहरवासी यहां खरीदारी के साथ-साथ घूमने और आनंद लेने भी आते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 22, 2025, 14:19 IST
homelifestyle
आस्था, इतिहास और सुकून का संगम है अजमेर, दरगाह के साथ जरूर देखें ये स्थल



