Ajmer News: पहली बार ऐसा आदेश, अजमेर रेंज में IG नहीं होंगे मुखिया, 6 महीने के लिए DIG को कमान
अजमेर. राजस्थान में 23 सालों में पहली बार चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अजमेर रेंज की कमान डीआईजी को सौंपने का आदेश जारी हुआ है. ये अगले 6 महीनों तक ( 28 फरवरी 2025 तक) अजमेर रेंज के मुखिया होंगे और इसके लिए आईजी का पद अस्थायी रूप से खत्म किया गया है. सरकार ने डीआईजी रेंज के अफसर को रेंज का प्रमुख बनाने का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार डीआईजी रेंज अजमेर में एक्स कैडर अस्थायी पद के सृजन के लिए गवर्नर ने मंजूरी दी है.
जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को सरकार ने अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार की जगह ओमप्रकाश-2 को अजमेर रेंज डीआईजी बनाया था. इसके बाद 29 अगस्त को कार्मिक विभाग ने नया आदेश जारी किया और इसमें साफ कर दिया कि 28 फरवरी 2025 तक डीआईजी रैंक के अफसर को रेंज का प्रमुख बनाया गया है. ओमप्रकाश इससे पहले पाली रेंज में डीआईजी थे. वे झुंझुनूं के रहने वाले हैं और प्रमोटी आईपीएस हैं. वे बूंदी और सिरोही के एसपी रह चुके हैं. 2013 में वे राजस्थान पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रमोट हुए थे.
पहली बार ऐसा आदेश निकाला गयासूत्रों का दावा है कि ऐसा आदेश इससे पहले कभी ना देखा गया है और ना ही सुना गया है. आईजी को रेंज की कमान देने की शुरुआत होने के बाद से पहली बार ऐसा आदेश निकाला गया है. कभी किन्हीं कारणों से डीआईजी को रेंज संभालना पड़ा तो भी आईजी का पद अस्थायी रूप से खत्म नहीं किया गया था. यह परंपरा 2001 से ही चल रही थी. यह कैडर पोस्ट है और प्रशासनिक अनुशासन के पालन में आईजी ही अपनी रेंज के सुप्रीम अफसर होते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 19:14 IST