Ajmer News : ‘हैलो…मैं अनुप्रिया, रुपये कमाने हैं’, बातों की चाशनी में लिपटता गया युवक, आंख खुली तो गायब हो गए 23 लाख

Last Updated:April 24, 2025, 15:30 IST
Ajmer News: अजमेर में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पांच हजार रुपये के लालच में 23 लाख रुपये गंवा दिए. यह युवक सोशल मीडिया पर एक महिला की चिकनी चुपड़ी बातों में आ गया था. जानें कैस…और पढ़ें
महिला ने युवक को पहले दिन पांच हजार रुपये विड्रॉल करवाकर उसका विश्वास जीता और फिर 23 लाख रुपये समेट लिए.
हाइलाइट्स
अजमेर में युवक से साइबर ठगी में 23 लाख रुपये ठगे गए.महिला ने सोशल मीडिया पर युवक को ट्रेडिंग में निवेश के लिए फंसाया.पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. पुरानी कहावत है लालच बुरी बला है. सब लोग इस बारे में अच्छे जानते भी हैं. लेकिन फिर भी लालच कर बैठते हैं. बाद में जब जोर का झटका धीरे से लगता है तो नानी याद आ जाती है. लेकिन तब तक चिड़िया खेत चुग चुकी होती है. कुछ ऐसा ही हुआ है अजमेर के युवक के साथ. यह युवक सोशल मीडिया पर एक महिला की चिकनी चुपड़ी बातों में आ गया. फिर उस महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से ठगी का ऐसा खेल खेला कि उसकी नींद खुली तब तक वह 23 लाख रुपये लुटा चुका था.
अजमेर साइबर थाना पुलिस के अनुसार साइबर ठगों ने इस युवक से इंवेस्टमेंट के नाम पर 23 लाख रुपये ठग लिए. बीके कॉल नगर निवासी अभिषेक पारीक ने इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. साइबर सेल प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में कहा कि दिसंबर 2024 में फेसबुक पर अनुप्रिया पटेल नाम की महिला से दोस्ती हुई. महिला ने बी टॉप एप्लीकेशन के जरिये ट्रेडिंग कर लखपति बनाने का झांसा दिया.
महिला ने 50 हजार रुपये इन्वेस्ट करने के लिए कहाउसके बाद महिला ने उससे व्हाट्सऐप पर संपर्क किया. महिला ने उसे एप्लीकेशन के बारे में समझाकर 50 हजार रुपये इंवेस्ट करने के लिए कहा. इस पर अभिषेक उसकी बातों में आ गया. महिला ने पहले दिन ही 5000 रुपये का विड्रॉल करवाकर अभिषेक का विश्वास जीत लिया. उसके बाद अभिषेक ने महिला के कहने पर धीरे-धीरे 23 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए. फिर महिला ने टैक्स के पैसे जमा करने की डिमांड की. तब अभिषेक थोड़ा झटका लगा. उसने इस एप्लीकेशन के बारे में पूछताछ की.
सच सामने आते ही युवक के छूट गए पसीनेसच्चाई सामने आते ही अभिषेक के पैरों तले से जमीन खिसक गई. लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी थी. धोखाधड़ी का पता चलते ही उसने रुपये निकालने की कोशिश की. इस पर महिला और उसके साथी ठगों ने एप्लिकेशन बंद करने की धमकी दी. उसके बाद अभिषेक साइबर ठगों की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस पहुंचा. पुलिस ने अभिषेक की रिपोर्ट पर साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बहरहाल वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 15:30 IST
homerajasthan
‘हैलो…मैं अनुप्रिया, रुपये कमाने हैं’, बातों की चाशनी में लिपटता गया युवक…