Ajmer News: नवरात्र के पहले दिन माता के मंदिर जा रहा था पूरा परिवार, अचानक पलटी इनोवा कार, 3 की मौत, 4 घायल

Last Updated:March 30, 2025, 17:47 IST
Ajmer Accident News: अजमेर के जवाजा से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई. जिसमें 3 की मौत और पांच घायल हो गए. ब्यावर का रहने वाला परिवार माता जी के दर्शन के लिए जा रहा था.
अजमेर में सड़क दुर्घटना.
रिपोर्ट: अशोक सिंह भाटी
अजमेर. राजस्थान के जवाजा थाना क्षेत्र के नाहपुरा चौराहे के समीप एक इनोवा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसके चलते इनोवा कार सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी के बाद जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने एक मासूम को मृत घोषित कर दिया वहीं पांच गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया, जहां पर डॉक्टर ने दो सदस्यों को और मृत घोषित कर दिया, अन्य घायलों का उपचार जारी है.
बताया जा रहा है कि सभी इनोवा सवार एक ही परिवार के थे जो नवरात्र के प्रथम दिन नाडोल स्थित माता के दर्शन करने जा रहे थे. परिवार के सदस्य हीरा नगर निवासी राजेंद्र कुमावत ने पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया कि रविवार सुबह अपने परिवार के लोगों के साथ ब्यावर से इनोवा कार में सवार होकर नाडोल स्थित माता रानी के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान जब उनकी कार जवाजा थाना क्षेत्र के नाहपुरा चौराहे के समीप से गुजर रही थी उसी दौरान पीछे से आ रही कार ने टक्कर मारी, जिससे इनोवा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई.
‘मेरा पति नामर्द रोज रात…’, पत्नी बोली- शादी बाद सिर्फ 2 बार बनाए संबंध, रूम के अंदर का खोला राज
जिसके कारण कार में सवार 40 वर्षीय पुखराज पुत्र किशन गोपाल, 35 वर्षिय पूजा देवी पत्नी पुखराज, मंजू देवी पत्नी किशन गोपाल, राजेद्र पुत्र महेंद्र कुमावत, कविता पत्नी राजेंद्र, मधुबाला पत्नी महेंद्र, कनिका पुत्री पुखराज, प्रज्वल पुत्र राजेंद्र, लक्ष्यमीत पुत्र पुखराज और यशमीत पुत्र पुखराज गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अमृतकौर पहुंचाया गया जहां पर ड्यूटी डॉ ने 5 वर्षिय यशमीत पुत्र पुखराज का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
‘मेरा पति नामर्द रोज रात…’, पत्नी बोली- शादी बाद सिर्फ 2 बार बनाए संबंध, रूम के अंदर का खोला राज
वहीं पुखराज, पूजा, मंजू देवी और मधुबाला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में अजमेर रेफर कर दिया. जहां पर पुखराज पुत्र किशन गोपाल और पूजा पत्नी पुखराज का स्वास्थ परीक्षण के बाद डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मंजू देवी और मधुबाला को उपचार के लिए भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया. वहीं राजकीय अमृतकौर अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में लक्षमीत, राजेंद्र कविता प्रज्वल तथा कनिका का उपचार जारी है. परिवार के राजेंद्र की ओर से जवाजा थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में लापरवाह कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 17:47 IST
homerajasthan
नवरात्र के पहले दिन माता के मंदिर जा रहा था पूरा परिवार, अचानक पलटी इनोवा कार