Ajmer police told Jaisalmer SP, catch the son and present him | अजमेर पुलिस ने जैसलमेर एसपी को कहा, बेेटे को पकड़कर पेश करें
जयपुरPublished: Feb 12, 2023 07:43:45 pm
थानाधिकारी पर हमले का मामला: वांछित है एसपी का बेटा
_हमले के ३ दिन बाद दर्ज हुआ था मामला, मुख्यमंत्री ने भी पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में एफआइआर
में देरी के लिए जताई थी चिंता
अजमेर पुलिस ने जैसलमेर एसपी को कहा, बेेटे को पकड़कर पेश करें
ओमप्रकाश शर्मा
जयपुर . क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी से मारपीट के मामले में वांछित जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत के बेटे प्रवीण की तलाश के लिए अजमेर पुलिस ने एसपी से ही ‘मददÓ मांगी है। जैसलमेर एसपी को सूचना के साथ सभी थानों को संदेश भेजा गया है कि फरार आरोपी प्रवीण को पकड़ कर सूचित करें। जांच अधिकारी की ओर से ऐसा मैसेज जैसलमेर के सभी थानाधिकारियों के साथ अजमेर रेंज व जयपुर शहर पश्चिम के थानाधिकारियों को भी भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में इस प्रकरण का जिक्र कर एफआईआर में देरी के लिए चिंता जताई थी।
आरोपी प्रवीण सिंह की तलाश के लिए संदेश दो दिन पहले जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि धारा 332, 353, 427, 307 व 440 आईपीसी के तहत दर्ज मामले में चौमूं के लोहरवाड़ा निवासी प्रवीण सिंह पुत्र भंवर सिंह नाथावत वांछित है। इसे पकड़कर सूचित करने के लिए कहा गया है। यह निर्देश जांच अधिकारी भंवर रणधीर सिंह की ओर से जारी किया गया है।
जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत के बेटे प्रवीण सिंह नाथावत ने २६ जनवरी की शाम को सरेआम थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत पर हमला कर दिया था। नशे में धुत प्रवीण के साथ एक युवती भी थी।
करण सिंह की सूचना पर उनके ही थाने की पुलिस मौके पर भी समय पर नहीं पहुंची थी। इसके बाद उसी रात जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को सूचना दी, लेकिन मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मात्र परिवाद दर्ज किया गया था। मामले की जानकारी उच्च स्तर पर पहुंची तो आखिरकार २९ जनवरी की रात को मामला दर्ज किया गया।