Ajmer Railway News: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस का बदला रूट, जानिए डिटेल

Last Updated:April 08, 2025, 14:08 IST
Ajmer Railway News: रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जलंधर छावनी स्टेशन पर पुर्नविकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है. इस जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, अगर आ…और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस का रूट बदला गया10 और 17 अप्रैल को बदले रूट से चलेगी8 और 15 अप्रैल को 30 मिनट रेगुलेट रहेगी
अजमेर:- रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अपग्रेडेशन का काम जारी रहता है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसी क्रम में मेंटेनेंस के काम को लेकर रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 19611 ,अजमेर अमृतसर एक्सप्रेस के रूट बदलने व गाड़ी संख्या 19612 ,अमृतसर अजमेर रेलसेवा को रेगुलेट करने की सूचना जारी की गई है . ऐसे में आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो इन ट्रेनों के रूट नोट कर लीजिए
मुख्य जनसंपर्क संपर्क ने दी जानकारीउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया, कि रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जलंधर छावनी स्टेशन पर पुर्नविकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है. इस जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
इस ट्रेन का बदला गया रूट (प्रारंभिक स्टेशन से)1. गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन जो दिनांक 10 अप्रैल व 17 अप्रैल को अजमेर से चलेगी. यह बदले हुए रूट वाया फिरोजपुर छावनी-लोहियां खास- कपूरथला- जालन्धर सिटी होकर चलेगी. रूट बदलने के कारण यह ट्रेन तलवंडी, मोगा, जगराओं, लुधियाना, फगवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी.
यह ट्रेन रहेगी रेगुलेट (प्रारंभिक स्टेशन से)1. गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 8 अप्रैल व 15 अप्रैल को अमृतसर से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा फिरोजपुर मंडल पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 14:06 IST
homerajasthan
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस का बदला रूट, जानिए डिटेल