Ajmer Railway News: गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर काम के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों को किया गया रद्द

अजमेर:- रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अपग्रेडेशन का काम करता रहता है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसी क्रम में जयपुर मंडल के गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों को रद्द करने के साथ कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित व रेगुलेट करने की सूचना जारी की गई है .
इस बारे में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, कि रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है. इस जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ऐसे में आप भी इस रेलखंड पर यात्रा करने वाले हैं, तो इन ट्रेनों के रूट व टाइमिंग को नोट कर लीजिए.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द (प्रारंभिक स्टेशन से)1. गाड़ी संख्या 79601, अजमेर-गंगापुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 28.05.25 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 79602, गंगापुर सिटी- अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 28.05.25 को रद्द रहेगी .
यह ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द (प्रारंभिक स्टेशन से)1. गाड़ी संख्या 09001, मुंबई सेंट्रल- खतीपुरा रेलसेवा जो दिनांक 31.05.25 को मुंबई सेंट्रल से चलेगी. वह अजमेर तक संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 09002, खातीपुरा-मुंबई सेंट्रल रेलसेवा दिनांक 01.06.25 को खातीपुरा के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
यह ट्रेनें चलेंगी दूसरे रूट से (प्रारंभिक स्टेशन से)1. गाड़ी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा, जो दिनांक 07.06.25 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीामाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
2. गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा, जो दिनांक 06.06.25 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
3. गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा, जो दिनांक 01.06.25, 04.06.25 व 07.06.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी. यह परिवर्तित मार्ग में सवाईमाधोपुर, बयाना, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
4. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा, जो दिनांक 01.06.25, 04.06.25 व 07.06.25 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-लोहारू-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
5. गाड़ी संख्या 19402, लखनऊ-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 03.06.25 को लखनऊ से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में गंगापुर सिटी, बयाना, सवाईमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
6. गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा, जो दिनांक 31.05.25 व 03.06.25 को को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
7. गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा, जो दिनांक 31.05.25 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीम का थाना, श्रीामाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
यह ट्रेन रहेगी रेगुलेट (प्रारंभिक स्टेशन से)गाड़ी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा, जो दिनांक 05.06.25 को कामाख्या से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा कानौता स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट रहेगी.