Ajmer Railway News: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित, इन ट्रेनों का बदला गया रूट

अजमेर:- रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अपग्रेडेशन का काम जारी रहता है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसी क्रम में मेंटेनेंस कार्य को लेकर रेलवे की ओर से कई ट्रेनों का रूट बदला गया है व रिशेड्यूल भी किया गया है.
इस बारे में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, कि रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा रेलखंड के मध्य समपार फाटक संख्या 209 व 210 पर आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ऐसे में आप भी इस रेलखंड पर यात्रा करने वाले हैं, तो इन ट्रेनों के रूट व टाइमिंग को नोट कर लीजिए.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
1. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा दिनांक 31.05.25 को भुज से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बदले हुए रूट फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर और रास्ते में यह रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
2. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा, जो दिनांक 31.05.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बदले हुए रूट रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी और रास्ते में नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
3. गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 31.05.25 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बदले हुए रूट रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा, होकर चलेगी और रास्ते में , अटेली, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
4. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 01.06.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन बदले हुए रूट फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर चलेगी और रास्ते में यह रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी .
5. गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 31.05.25 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बदले हुए रूट फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर चलेगी और रास्ते में यह रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी .
6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर -काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 01.06.25 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बदले हुए रूट जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-लोहारू-रेवाडी* होकर चलेगी और रास्ते में यह मेडता रोड, डेगाना, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
7. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 31.05.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बदले हुए रूट रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी और रास्ते में यह नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
8. गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 01.06.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बदले हुए रूट रेवाडी-रींगस-जयपुर होकर चलेगी और बदले हुए रास्ते में यह रेलसेवा रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
यह ट्रेन रहेगी रिशेड्यूल आपको बता दें, गाड़ी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 01.06.25 को लालगढ स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी.