Ajmer Railway News: अजमेर-बांद्रा टर्मिनस समेत इन चार ट्रेनों के चलाने की रेलवे ने बढ़ाई समय सीमा, जानें डिटेल

Last Updated:March 25, 2025, 13:24 IST
Ajmer Railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन समेत 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलाने की समय सीमा में विस्तार किया…और पढ़ें
रेलवे ने किया ट्रेन संचालन अवधि में विस्तार
हाइलाइट्स
अजमेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन की समय सीमा बढ़ीअजमेर-दौंड और अजमेर-सोलापुर ट्रेनें भी विस्तारितबीकानेर-साईनगर शिरडी ट्रेन की समय सीमा भी बढ़ी
अजमेर:- गर्मियों की छुट्टियों में ज्यादा भीड़ भाड़ की स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलाने की समय सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल, अजमेर-सोलापुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल, और बीकानेर-साईनगर शिरडी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल की चलने की समय सीमा को बढ़ाया गया है. चलिए जानते हैं कब से कब तक चलेंगी ये ट्रेनें और क्या रहेगा इनका समय
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारीउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया, कि गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 06.04.25 से 29.06.25 तक (13 ट्रिप) एवं बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 07.04.25 से 30.06.25 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशलवहीं, गाड़ी संख्या 09625/09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 10.04.25 से 26.06.25 तक (12 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 11.04.25 से 27.06.25 तक (12 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
अजमेर-सोलापुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशलगाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 09.04.25 से 25.06.25 तक (12 ट्रिप) एवं सोलापुर से दिनांक 10.04.25 से 26.06.25 तक (12 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
बीकानेर-साईनगर शिरडी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशलगाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिरडी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 12.04.25 से 28.06.25 तक (12 ट्रिप) व साईनगर शिरडी से दिनांक 13.04.25 से 29.06.25 तक (12 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
आपको बता दें, कि इन रेलसेवाओं का समय व स्टेशनों पर ठहराव पहले की तरह ही रहेगा.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 13:24 IST
homerajasthan
अजमेर-बांद्रा टर्मिनस समेत इन चार ट्रेनों के चलाने की रेलवे ने बढ़ाई समय सीमा