अजमेर रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था जुगनू, पेट में रखता था चमकदार चीज, GRP ने ले डाली तलाशी, नजारे देख हलक में अटकी सांस

Last Updated:April 09, 2025, 09:30 IST
Ajmer News: थाना प्रभारी फूलचंद बालोठिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे पाली फालना निवासी खानाबदोश जिग्नेश उर्फ जुगनू को गिरफ्तार किया गया.
अजमेर में पुलिस ने युवक को चाकू के साथ पकड़ा. (सांकेतिक तस्वीर)
अजमेरः राजस्थान के अजमेर जिले की जीआरपी पुलिस ने वांछित अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर धारदार हथियार के साथ घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ के बाद मामले में अनुसंधान किया गया. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फूलचंद बालोठिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे पाली फालना निवासी खानाबदोश जिग्नेश उर्फ जुगनू को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास धारदार चाकू बरामद किया गया है. आरोपी से संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटा गई, जिसे कोई संतोष प्रत जवाब नहीं दिया, जिसके चलते उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं.
अजमेर में विश्व नवकार मंत्र दिवस आज मनाया जाएगा. 108 देशों में 6000 जैन मंदिर और साधना केंद्रों में सामूहिक रूप से णमोकार मंत्र का जाप होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे आयोजन में. अजमेर के मेरवाड़ा स्टेट कोठी में आचार्य वसुंनन्दी मुनि राज ससंघ व अन्य साधु संतों के सानिध्य में होगा जाप. शहर के 5000 जैन वन्य धर्म के श्रद्धालु करेंगे जाप. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रहेंगे.
उदयपुर में गोगुंदा में युवक के कुएं में गिरने का मामला सामने आया है. सिविल डिफेंस टीम ने एक घंटे रेस्क्यू अभियान चलाया गया. रात 1.30 बजे खमानीलाल के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव को पुलिस ने गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आज रिपोर्ट के आधार पर शव का होगा पोस्टमार्टम. सिविल डिफेंस टीम में गोताखोर कैलाश मेनारिया अन्य सहित सदस्य मौजूद थे. गोगुंदा के रावलिया खुर्द के चूंडावतो का गुड़ा की घटना.
First Published :
April 09, 2025, 09:30 IST
homerajasthan
अजमेर रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था जुगनू, पेट में रखता था चमकदार चीज, GRP ने…