Ajmer Winter Shopping | Ghughra Ghati Market | Winter Clothes Ajmer | Ajmer Local Market | Winter Fashion 2025

Last Updated:November 13, 2025, 08:44 IST
Ajmer Winter Shopping Tips: सर्दी बढ़ते ही अजमेर की घूघरा घाटी बाजार में रौनक लौट आई है. यहां के दुकानदारों ने नए विंटर कलेक्शन के साथ ग्राहकों को आकर्षित किया है. बजट-फ्रेंडली दामों पर उपलब्ध गर्म कपड़े स्थानीय लोगों की पहली पसंद बने हैं. बाजार में हर उम्र के लिए स्टाइलिश और आरामदायक कपड़ों की भरमार है.
अजमेर. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अजमेर के बाजारों में रौनक लौट आई है. शहर की गलियों में लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं और हर दुकान पर विंटर कलेक्शन की चमक देखने लायक है. ऐसे में अगर आप भी ठंड के मौसम में फैशन का तड़का लगाना चाहते हैं, तो अजमेर की घूघरा घाटी जरूर जाएं। यह जगह अब सर्दियों की शॉपिंग के लिए अजमेरवासियों और आस-पास के इलाकों के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है.
यहां यूपी के मुजफ्फरपुर से आए व्यापारी अपने आकर्षक और किफायती कपड़ों की बिक्री कर रहे हैं. खास बात यह है कि यहां आपको हर उम्र और हर पसंद के मुताबिक गर्म कपड़ों की बेहतरीन रेंज मिल जाएगी. बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के लिए स्वेटर, जैकेट, कोट, मफलर, टोपी और दस्ताने की भरमार है.
100 रुपए से शुरू है कपड़ों की रेट उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर से आए दुकानदार शाहरुख ने बताया कि वह पिछले आठ सालों से अजमेर की इस घाटी पर अपनी दुकान लगाते आ रहे हैं. शाहरुख ने आगे बताया कि यहां गर्म कपड़ों की कीमतें काफी वाजिब हैं 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की रेंज में बेहतरीन क्वालिटी के कपड़े यहां है .छोटे बच्चों के स्वेटर सिर्फ 100 रुपए से शुरू हो जाते हैं, जबकि स्टाइलिश जैकेट्स और कोट 1500 से 2000 तक उपलब्ध हैं.
गर्म कंबल, गलीचे और रजाई की वैरायटियां दुकानदार शाहरुख ने आगे बताया कि यहां केवल कपड़े ही नहीं, बल्कि गर्म कंबल, गलीचे और रजाई भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के इलाकों जैसे किशनगढ़, ब्यावर और पुष्कर से भी बड़ी संख्या में खरीदार यहां पहुंचते हैं. सस्ते दामों में अच्छी क्वालिटी और फैशनेबल डिजाइन मिलने के कारण यह घाटी हर साल सर्दियों में भीड़ से भरी रहती है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 13, 2025, 07:13 IST
homerajasthan
अजमेर की घूघरा घाटी में सर्दी की धूम! 100 से 2000 तक मिल रहे गर्म कपड़े



