Rajasthan
अजमेर का अनोखा पारले बिस्कुट आमलेट! बच्चों और जिम जाने वालों की पहली पसंद, स्वाद में भी है अलहदा

अजमेर का अनोखा पारले बिस्कुट आमलेट! बच्चों और जिम जाने वालों की है पहली पसंद
Ajmer Famous Food Recipe: अजमेर का नसीराबाद रोड स्थित आसिफ आमलेट सेंटर एक अनोखे पारले बिस्कुट आमलेट के लिए प्रसिद्ध है. यह आमलेट बच्चों और जिम जाने वाले लोगों में खास लोकप्रिय है. इसमें अंडे, ताजे टमाटर, हरी मिर्च, बटर और खास मसाले मिलाकर बनाया जाता है और ऊपर पारले बिस्कुट सजाकर परोसा जाता है. इसकी कीमत 120 रुपए है और खाने वालों की लाइन लगी रहती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अजमेर का अनोखा पारले बिस्कुट आमलेट! बच्चों और जिम जाने वालों की है पहली पसंद




