आकाश आनंद को किस पार्टी से मिला इनवाइट, क्या 2027 के चुनाव से पहले मायावती को लगेगा झटका?

Last Updated:March 06, 2025, 15:03 IST
Akash Anand News: आकाश आनंद को कांग्रेस की तरफ से उदित राज ने पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर आकाश आनंद राजी हों तो वह उन्हें राहुल गांधी से मिलवाएंगे. हाल ही में मायावती ने आकाश को…और पढ़ें
आकाश आनंद को उदित राज ने दिया कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर
हाइलाइट्स
उदितराज ने कहा है कि इतना भय डर किसका है?उदितराज ने कहा है कि आकाश आनंद को पार्टी से निकालना, मायावती का आत्मघाती कदम है.आकाश आनंद आते हैं तो मैं राहुल गांधी से मिलवाऊंगा
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता आकाश आनंद को कांग्रेस में शमिल होने का न्योता दिया है. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि यह ऑफर कांग्रेस पार्टी की तरफ से आया है भी या नहीं. अगर आकाश आनंद बसपा छोड़ते हैं तो 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले मायावती को लिए बड़ा झटका लग सकता है, हालांकि इस मामले में अभी तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया है.
उदितराज ने कहा है कि इतना भय डर किसका है? मायावती को ईडी, सीबीआई का कितना दवाब है? उन्होंने कहा है कि आत्मघाती कदम है आकाश आनंद को पार्टी से निकालना. बीएसपी का बीजेपीकरण हो गया है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि क्यों नहीं इंडिया गठबंधन ज्वाइन करके अपनी सीट बढ़ाती हैं. आकाश आनंद आते हैं तो मैं राहुल गांधी से मिलवाऊंगा, जितने नेता कांशीराम ने पैदा किए उसको मायावती ने निकाल दिया. मैं आकाश आंनद को कांग्रेस में आने का न्यौता देता हूं.
भतीजे आकाश आनंद पर ‘बुआ मां’ ने लिया था एक्शन उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को 3 मार्च को पार्टी से निकाल दिया. मायावती ने ट्विट करके बताया कि पहले आकाश आनंद को उनके ससुर की तरह पार्टी और मूवमेंट के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है. एक दिन पहले ही रविवार को मायावती ने आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सारे पदों से हटाया था.
सोशल मीडिया पर मायावती ने क्या लिखा थामायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि बीएसपी की ऑल इंडिया की बैठक में रविवार को आकाश आनंद को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी. लेकिन, इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लंबी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है, वह उसके पछतावे और राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं, बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह, मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दंडित भी करती रही हूं.
आकाश को पहले सभी पदों से हटाया थाबसपा प्रमुख मायावती ने आगे लिखा कि अतः परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर कांशीराम जी की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनंद को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेंट के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है. इससे पहले मायावती ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सहित ऑल इंडिया के सभी छोटे-बड़े पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे. उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पद से हटाया था.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 14:51 IST
homedelhi-ncr
आकाश आनंद को किस पार्टी से मिला इनवाइट, क्या मायावती को लगेगा झटका?