Sports

Akash Deep KKR IPL 2026: जैसे-तैसे बिका टीम इंडिया का ये स्टार गेंदबाज, भारी नुकसान के साथ खेलेगा IPL 2026

नई दिल्ली. भारत के स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलते नजर आएंगे. अबू धाबी में हुए मिनी ऑक्शन में एक करोड़ रुपये देकर फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस तरह आकाशदीप को 7 करोड़ का घाटा हुआ. आगामी सीजन से पहले उन्हें लखनऊ ने रिलीज कर दिया था.

आकाशदीप ऑक्शन के शुरू में अनसोल्ड रहे, लेकिन उनका नाम एक्सीलरेटेड राउंड में वापस लाया गया, जिसके बाद KKR ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा. बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में पांच मैचों में 9.38 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए. आकाशदीप ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हुए की थी.

आकाशदीप

आकाशदीप का आईपीएल करियरबात करें आकाशदीप के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अभी तक सिर्फ 14 ही मुकाबले खेले हैं. 2022 में डेब्यू करने के बाद से वह लगातार तीन सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेले. आरसीबी ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था, जिसके बाद उन्हें अगले दो सीजन में भी यही रकम मिली, जिसके बाद पिछले सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए. आकाशदीप ने आईपीएल में कुल 10 विकेट चटकाए हैं.

LSG ने आईपीएल 2026 से पहले किया था रिलीज.

आईपीएल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन?पिछले सीजन में आकाशदीप के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम के लिए कुल 6 मैच खेले, लेकिन लय में नजर नहीं आए. इस दौरान वह सिर्फ ही विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनका इस सीजन में बेस्ट प्रदर्शन 55 रन देकर 2 विकेट लेना रहा. 12.05 की इकॉनमी के साथ उन्होंने आईपीएल 2025 में गेंदबाजी की. शायद यही वजह थी कि उन्हें LSG ने रिलीज करने का फैसला लिया.

आईपीएल 2026 के लिए KKR का स्क्वॉडअजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू, रोवमैन, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, कैमरन ग्रीन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी दहिया, फिन एलन, टिम साइफर्ट, राहुल त्रिपाठी, दक्ष कामरा, प्रशांत सोलंकी, कार्तिक त्यागी, सार्थक रंजन, आकाश दीप, रचिन रवींद्र.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj