National
akhilesh yadav got massage frome rahul gandhi after ajay rai statement | कांग्रेस के बड़े नेता के मैसेज के बाद अखिलेश यादव का रूख नरम, अजय राय दिल्ली तलब

Published: Oct 22, 2023 07:38:09 am
Akhilesh Yadav got massage: सप प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “उन्हें कांग्रेस के नम्बर एक नेता का मैसेज मिला है, अगर वे कुछ कह रहे हैं तो मुझे इसे स्वीकार करना होगा।”
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से सीट बंटवारा नहीं होने से नाराज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के तेवर नरम पड़ गए। अखिलेश ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के नम्बर एक नेता का मैसेज मिला है, अगर वे कुछ कह रहे हैं तो मुझे इसे स्वीकार करना होगा। सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर सपा हमेशा कांग्रेस के साथ रहती आई है और रहेगी।