IND vs SA 4th T20 Live Score: कोहरे की वजह से भारत- दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 टॉस में देरी, शुभमन गिल बाहर

Last Updated:December 17, 2025, 18:45 IST
IND vs SA 4th T20 Live Score and updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें चौथे टी20 मैच में आमने सामने हैं. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. यह मुकाबला लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म चिंता का विषय है. टॉस शाम 6:30 बजे होना था लेकिन भारी कोहरे की वजह से टॉस अभी तक नहीं हो पाया है.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 लाइव क्रिकेट स्कोर स्कोर अपडेट्स.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के इरादे से लखनउ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में उतरी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है. टीम इंडिया आज का मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. दोनों बल्लेबाज इस सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं.
शुभमन गिल पैर में चोट की वजह से बाहरशुभमन गिल चौथे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. पैर में चोट की वजह से वह ईकाना स्टेडियम में बैटिंग करते नहीं दिखाई देंगे. दाएं हाथ् के बल्लेबाज गिल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे.
शुभगिल चोट की वजह से बाहर.
कोहरे की वजह से टॉस में देरीभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच में टॉस शाम 6:30 बजे होना था लेकिन भारी कोहरे की वजह से तय समय पर नहीं हो पाया है. हार्दिक पंड्या ग्राउंड पर मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. ईकाना स्टेडियम के आसपास भारी कोहरे का साया है. टॉस के लिए अंपायर शाम 6:50 में इंस्पेक्शन करेंगे.
भारत ने ईकाना में 3 टी20 मैच खेले हैंभारत ने इस वेन्यू पर तीन T20I मैच खेले हैं. टीम इंडिया यहां अभी तक अजेय है. यह एक ऐसा आंकड़ा है जो तीसरे T20I में शानदार जीत के बाद उनके कॉन्फिडेंस को और बढ़ाएगा. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के बिना, बॉलिंग शुरू में टीम इंडिया के लिए कमजोर पहलू लग रही थी. खासकर मुल्लांपुर में जो हुआ उसके बाद. लेकिन अर्शदीप सिंह ने शक करने वालों को चुप करा दिया. कंडीशंस का पूरा फायदा उठाया और शानदार वापसी की कहानी लिखी.
अक्षर पटेल सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन शिवम दुबे ने कहा कि उन्हें ‘लगता है’ कि बुमराह चौथे T20I के लिए उपलब्ध हैं. भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा/वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 लाइव क्रिकेट स्कोर स्कोर अपडेट्स.
अभिषेक शर्मा दिग्गज विराट कोहली के 2016 के 1614 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से 47 रन दूर हैं . यह टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. जुलाई 2024 से भारत ने 33 पारियों में 15 बार अपने विरोधियों को ऑल आउट किया है . यह इस अवधि में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 17, 2025, 17:47 IST
homecricket
कोहरे की वजह से भारत- दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 टॉस में देरी, शुभमन गिल बाहर



