Entertainment
होकर मजबूर जो बदला धर्म, शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस से की शादी, पहली पत्नी का छलका दर्द- ‘मां और पत्नी हूं इसलिए…’

05

प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी को लेकर कहा था कि अगर वह उनकी जगह होतीं, तो ऐसा कभी नहीं करतीं. हालांकि, वे जानती हैं कि एक्ट्रेस किन हालातों से गुजर रही थीं, मगर एक मां और पत्नी होने के नाते, वे कभी हेमा मालिनी को इन सबकी मंजूरी नहीं देतीं. हेमा मालिनी की बायोग्राफी में बताया गया है कि वे धर्मेंद्र की ओर इसलिए भी आकर्षित हुई थीं, क्योंकि वे उनकी मां की तरह मजबूत और शांत स्वभाव के इंसान हैं. एक्ट्रेस उन्हें बेहद रोमांटिक मानती हैं. उन्होंने बताया था कि धर्मेंद्र उन्हें अभी भी वैसे देखते हैं, जैसे उन्हें पहली मुलाकात में देखा था. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)