Entertainment
अक्षरा सिंह ने चुराया दोस्ता का गाना, फिर गाकर मोह लिया मन, फैंस बोले- बहुत सुंदर…

नई दिल्ली: अक्षरा सिंह अपनी गायकी की वजह से देशभर में मशहूर हैं. एक्ट्रेस ने अब इंस्टाग्राम पर गाना गाते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, खास अनुरोध पर गाना शुरू किया. वैसे सीख रही हूं. मजा आता है जब अपने लोग मॉटिवेट करते हैं. एक्ट्रेस ने फिर दोस्तों को टैग करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा- ले तेरा गाना चुला ली जा. वीडियो पर 5 घंटे के अंदर 15 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
homevideos
अक्षरा सिंह ने चुराया दोस्ता का गाना, फिर गाकर मोह लिया मन, फैंस बोले- बहुत सुंदर…