दूल्हा बनते-बनते रह गए थे अक्षय खन्ना, हीरोइन की मां ने बिगाड़ा ऐसा खेल, एक्टर ने आज तक नहीं की शादी

Last Updated:December 12, 2025, 09:12 IST
अक्षय खन्ना बॉलीवुड के शानदार सितारों में से एक हैं. इन दिनों रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ में उनकी दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. एक्टिंग के अलावा अक्षय खन्ना अपनी अनमैरिड लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. 50 साल की उम्र में भी वह कुंवारे हैं और अकेले जिंदगी काट रहे हैं. अक्सर फैंस के मन में सवाल उठता है कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक बार वह दूल्हा बनते-बनते रह गए थे.
ख़बरें फटाफट
50 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं अक्षय खन्ना.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना अपनी हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें उन्होंने पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत का रोल निभाया है और उनकी दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में अक्षय का अरबी गाना FA9LA सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 50 साल के हो चुके अक्षय खन्ना की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है, क्योंकि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. लेकिन एक बार वह शादी करते-करते रह गए थे.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय खन्ना कभी करिश्मा कपूर से शादी करने के बहुत करीब पहुंच गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा और अक्षय अच्छे दोस्त थे. एक्ट्रेस का अजय देवगन से ब्रेकअप के बाद उनका रोमांटिक रिश्ता शुरू हुआ था. यहां तक कि करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर भी उनके इस रिश्ते के पक्ष में थे.
करिश्मा कपूर से शादी करने वाले थे अक्षय खन्ना.
करिश्मा कपूर की मां थी रिश्ते के खिलाफ
रिपोर्ट में बताया गया है कि रणधीर चाहते थे कि करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना की शादी हो और उन्होंने इसके लिए विनोद खन्ना से भी प्रस्ताव रखा था. हालांकि, करिश्मा की मां बबीता उनके इस रिश्ते के खिलाफ थीं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उस वक्त करिश्मा अपने करियर के पीक पर थीं और बबीता नहीं चाहती थीं कि वह अक्षय खन्ना से शादी करें.
करिश्मा संग रिश्ते पर अक्षय ने कभी नहीं की बात
अक्षय खन्ना अपनी निजी और लव लाइफ के बारे में बात नहीं करते हैं. उन्होंने कभी करिश्मा कपूर के साथ अपने रिश्ते पर भी बात नहीं की. एक्ट्रेस ने बाद में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी. वहीं, अक्षय आज तक अविवाहित हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने कहा था कि वह खुद को मैरिज मटीरियल नहीं मानते हैं.
अक्षय खन्ना ने अब तक क्यों नहीं की शादी?
इंटरव्यू के दौरान अक्षय खन्ना ने शादी ना करने की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को (शादी के लिए) नहीं देखता. जैसा कहा जाता है, मैं मैरिज मटीरियल नहीं हूं. मैं उस तरह की जिंदगी के लिए नहीं बना हूं. यह एक कमिटमेंट है, लेकिन एक बड़े बदलाव वाली. शादी सब कुछ बदल देती है. मैं अपनी जिंदगी पर पूरा कंट्रोल रखना चाहता हूं. जब आप अपनी जिंदगी किसी और के साथ साझा करते हैं, तो आप पूरा कंट्रोल नहीं रख सकते. आपको बहुत सारा कंट्रोलर छोड़ना पड़ता है., आप एक-दूसरे की जिंदगी साझा करते हैं.’
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 12, 2025, 09:12 IST
homeentertainment
हीरोइन की मां ने बिगाड़ा ऐसा खेल, दूल्हा बनते-बनते रह गए थे अक्षय खन्ना



