Entertainment

3 टॉप एक्ट्रेस संग अक्षय कुमार ने किया टूटकर रोमांस, तीनों थीं उम्र में बड़ी, 1 तो एज भूल प्यार में हो गई पागल

Last Updated:December 03, 2025, 19:44 IST

अक्षय कुमार ने करियर में कई हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर की हैं. दिलचस्प बात ये है कि करियर में उन्होंने 3 ऐसी एक्ट्रेस के साथ भी काम किया जो उनसे उम्र में बड़ी थी. इतना ही नहीं, एक एक्ट्रेस की उम्र तो उनके बराबर ही थी. चलिए अक्षय कुमार की को-स्टार्स के बारे में ये दिलचस्प बात बताते हैं.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को धड़ाधड़ फिल्में करने के लिए जाना जाता है. 1991 में सौगंध फिल्म से करियर की पारी की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार ने इन दशकों में कई सुपरस्टार हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर की है. कुछ तो उम्र में उनसे बड़ी भी थीं.

Akshay Kumar, actor Akshay Kumar, Akshay Kumar movie, Akshay 1999 movie Jaanwar, Akshay Kumar Hera Pheri, Akshay Kumar Dhadkan, Akshay Kumar karisma kapoor movie trivia, akshay kumar shilpa shetty movies, अक्षय कुमार फिल्म, अक्षय कुमार फिल्म जानवर

जो अक्षय कुमार काम करते हुए अपने अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. जिन्होंने करियर में कई बार उतार चढ़ाव देखा. बैक टू बैक फ्लॉप फिल्म दी. वो अक्षय कुमार करियर में खुद से बड़ी 3 हीरोइनों के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने रेखा, श्रीदेवी से लेकर माधुरी संग रोमांस किया. ये तीनों ही उनसे बड़ी है.

सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी की. साल 1996 की ये पांचवी सबसे बड़ी और कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. अक्षय कुमार के साथ रेखा ने भी लीड रोल प्ले किया था.

Add as Preferred Source on Google

फिल्म में रेखा ने नेगेटिव रोल प्ले किया था जहां वह डॉन माया के रूप में दिखी थीं. फिल्म में रेखा का किरदार अक्षय कुमार के किरदार के प्यार में गिरफ्त हो जाता है. अक्षय कुमार और रेखा की उम्र की बात करें तो दोनों में 13 साल का अंतर है.

rekha

रेखा और अक्षय कुमार का तो इस फिल्म के बाद इश्क के चर्चे भी खूब उड़े थे. खिलाड़ियों का खिलाड़ी के शूटिंग के वक्त पहले से ही अक्षय कुमार का रिश्ता रवीना टंडन से शुरू हो चुका था. दोनों डेट कर रहे थे. मगर फिल्म के बीच रेखा और अक्षय के बीच नजदीकियां शुरू होने लगी थी जिससे रवीना खासा परेशान हो गई थीं. तमाम रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि रेखा अक्षय से प्यार करने लगी थीं. वह उनके लिए घर से खाना बनाकर भी लाती थीं.

अब आते हैं माधुरी दीक्षित पर. माधुरी और अक्षय ने साल 1999 में आई आरजू फिल्म में साथ में काम किया था जिसमें सैफ अली खान भी थे. लॉरेंस डिसूजा के निर्देशन में ये फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. उम्र की बात करें तो माधुरी, अक्षय से 4 महीने बड़ी हैं.

अक्षय कुमार ने श्रीदेवी के साथ भी स्क्रीन शेयर की है. दोनों ने साल 2004 में मेरी बीवी का जवाब नहीं में काम किया था. ये फिल्म भी खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. बात करें उम्र की तो श्रीदेवी अक्षय कुमार से 4 साल बड़ी थीं.

ऐसे ही अक्षय कुमार और उनकी हीरोइन जूही चावला की उम्र भी बराबर है. दोनों ही 58 साल के हैं. बस जूही अक्षय से 2 महीने छोटी हैं. दोनों ने Mr. and Mrs. Khiladi में साथ में काम किया था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 03, 2025, 19:44 IST

homeentertainment

3 टॉप एक्ट्रेस संग अक्षय कुमार ने किया टूटकर रोमांस, तीनों थीं उम्र में बड़ी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj