पीएम नरेंद्र मोदी से मिले अक्षय कुमार, बड़ी मुस्कान के साथ सुपरस्टार ने किया स्वागत, PHOTO वायरल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में अक्षय कुमार काले रंग की पतलून के साथ एक सफेद शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्टर ने गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया, जो उतने ही खुश दिखाई दे रहे हैं.
अक्षय कुमार ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयर की. एक्टर ने लिखा कि उन्हें एचटी लीडरशिप समिट 2024 में भारत के विकास के बारे में प्रधानमंत्री की बात सुनकर खुशी हुई. उन्होंने लिखा, ‘एचटी में नए भारत की विकास की कहानी के बारे में एक प्रेरणादायक बातचीत करते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सुनने का अवसर मिला.’
(फोटो साभार: Instagram@akshaykumar)
अक्षय कुमार ने की थी पीएम नरेंद्र मोदी के काम की तारीफअक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ताना रिश्ता है. अक्षय कुमार ने 2019 में मोदी का इंटरव्यू लिया था, जिसमें उनके पसंदीदा भोजन जैसे निजी विषयों पर चर्चा की थी. इस इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी का हल्का-फुल्का अंदाज देखने को मिला था, जिसकी खूब सराहना भी हुई. एक्टर की मां के निधन के बाद नरेंद्र मोदी ने अक्षय को एक पत्र भेजा था, जिसमें उनके प्रति सम्मान जताते हुए संवेदना जाहिर की थी. अक्षय ने ‘रन फॉर यूनिटी’ सहित नरेंद्र मोदी की तमाम पहल की प्रशंसा की और भारत के लिए प्रधानमंत्री के नजरिये को सराहा था.
‘सिंघम अगेन’ में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमारअक्षय कुमार इस समय इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टरों में से एक हैं, जिनकी कई फिल्में कतार में हैं. इनमें ‘हाउसफुल 5’ भी शामिल है. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर हिट कॉमेडी-ड्रामा ‘भागम भाग’ के सीक्वल की योजना बना रहे हैं. मूल फिल्म में गोविंदा, परेश रावल और लारा दत्ता जैसे कलाकार शामिल थे, जिनकी कॉमेडी ड्रामा को काफी पसंद किया गया था. काम की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ में नजर आ रहे हैं. खिलाड़ी स्टार के पास कई रोमांचक फिल्में हैं.
Tags: Akshay kumar
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 16:05 IST