Entertainment
Akshay Kumar Mission Raniganj Trailer praise by audience | अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज के ट्रेलर का चला जादू, दमदार कहानी ने दर्शकों को बनाया दीवाना

मुंबईPublished: Sep 27, 2023 02:32:33 pm
Akshay Kumar’s Mission Raniganj Trailer: अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल की जिंदगी से जुड़ी सच्ची घटना पर आधारित है।
अक्षय कुमार की ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
Akshay Kumar’s Mission Raniganj Trailer: अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट ने मिलकर ‘रुस्तम’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। अब ये टीम फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ के लिए एक बार फिर साथ आई है, जिसमें लेट जसवंत गिल की आकर्षक और इंपैक्टफुल रियल लाइफ स्टोरी को दर्शाया गया है।