‘भारतीयों को हल्के में लेने और कमजोर समझने के दिन..’ अक्षय कुमार स्टारर Kesari 2 की स्क्रीनिंग में बोले आर माधवन

Last Updated:April 15, 2025, 23:22 IST
आर माधवन ने आने वाली फिल्म केसरी 2 के प्रीमियर के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि देश को यह फिल्म देखनी चाहिए. फिल्म का संदेश स्पष्ट और जोरदार है. और भारतीयों को हल्के में लेने और हमें कमजोर समझने के दिन अब चले गए…और पढ़ें
हाइलाइट्स
केसरी 2 में वकील Neville McKinley का रोल निभा रहे आर माधवनलीड रोल में अक्षय कुमार C. Sankaran Nair के किरदार में दिखाई देंगे18 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी केसरी 2
मुंबई: जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) के प्रीमियर में आर माधवन (R Madhavan) ने शिरकत की. अभिनेता ने कहा कि भारतीयों को हल्के में लेने और कमजोर समझने के दिन चले गए हैं. दिल्ली में ऐतिहासिक ड्रामा के प्रीमियर के दौरान अभिनेता ने कहा कि उन्हें कुछ ही ऐतिहासिक फिल्मों का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है, जिनमें से कई हमारे देश के बारे में अच्छी कहानियों को दिखाती हैं. हालांकि, उन्हें लगता है कि ‘केसरी चैप्टर 2’ उनकी सबसे गौरवपूर्ण फिल्म होगी.
माधवन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि देश को यह फिल्म देखनी चाहिए. फिल्म का संदेश स्पष्ट और जोरदार है, हम एक गौरवशाली देश के निवासी हैं और हमारे लोग लोग वीर और गौरवशाली हैं, भारतीयों को हल्के में लेने और हमें कमजोर समझने के दिन अब चले गए हैं.’
माधवन बोले, दुनिया को देखनी चाहिए केसरी 2उन्होंने आगे कहा, ‘दुनिया को फिल्म देखनी चाहिए और महसूस करना चाहिए कि हम क्या करने में सक्षम हैं. यह फिल्म इतिहास का शानदार चित्रण है. अंग्रेजों ने हम पर एक फिल्म बनाई थी ‘गांधी,’ अब हमने यह फिल्म बनाई है, इसे जरूर देखें.’ ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की मंगलवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा शामिल हुए.
अक्षय कुमार ने हरदीप सिंह पुरी के प्रति जताया आभारअभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग चाणक्यपुरी, पीवीआर सिनेमा में आयोजित की गई. जहां पर आए हुए लोगों ने फिल्म को शानदार बताया. अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला’ की स्क्रीनिंग पर कहा, ‘हम अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के आयोजन के लिए सर हरदीप सिंह पुरी के आभारी हैं. मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी.’
पर्दे पर दिखाया जाएगा जलियांबअभिनेता ने आगे कहा, ‘मैं आभारी और खुश हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस फिल्म के बारे में पता है. उन्होंने आगे कहा, ‘सच का सामने आना जरूरी है. मुझे केवल इतना ही पता है कि जलियांवाला बाग में क्या हुआ था, जो मेरी इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में है. मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ. मैं प्रार्थना करता हूं कि ब्रिटिश सरकार भी यह फिल्म देखे और उन्हें पता चले कि क्या गलत हुआ था.’ ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 15, 2025, 23:22 IST
homeentertainment
‘भारतीयों को हल्के में लेने और कमजोर समझने के दिन..’ बोले आर माधवन