OTT Web Series: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई वेब सीरीज, देखें लिस्ट | Watch ott web series silence 2 to adrishyam on second week of april 20

साइलेंस 2 (Silence 2)
ये सस्पेंस-थ्रिलर बेस्ड मूवी है जिसमें मनोज वाजयेपी (Manoj Bajpai) एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। इस फिल्म में मनोज के अलावा प्राची देसाई (Prachi Desai) भी नजर आएंगी। मनोज बाजपेयी 3 साल बाद अविनाश वर्मा बनकर ओटीटी पर लौट रहे हैं। ये फिल्म 16 अप्रैल को जी 5 पर रिलीज होगी।
अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila)
अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) द्वारा निर्देशित ये फिल्म अमरजोत कौर (Amarjot Kaur) के कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) लीड रोल में नजर आएंगे।
अदृश्यम(Adrishyam)
ये वेब सीरीज 11 अप्रैल 2024 को सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में सुपरहिरो का एक समूह आम आदमी के भेष में देश की रक्षा करता है।
तेरी बातों में उलझा जिया (Teri Baaton Mein Uljha Jiya)
9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद फिल्म ओटीटी पर अपना कमाल दिखा रही है। बता दें कि ये फिल्म 4 अप्रैल को ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है।
ब्लड फ्री (Blood Free)
ये वेब सीरीज सस्पेंस और मनोरंजक कहानियों से भरपूर है। ये के-ड्रामा 10 अप्रैल 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।