अक्षय कुमार की फिल्म को मिला था A सर्टिफिकेट, 22 साल बाद डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी- ‘सेंसर बोर्ड ने सोचा कि…’

Last Updated:March 21, 2025, 12:23 IST
Vikram Bhatt Film Awara Paagal Deewana: विक्रम भट्ट सिर्फ हॉरर ही नहीं, बल्कि कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी मूवी ‘आवारा पागल दीवाना’ साल 2002 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी लीड …और पढ़ें
विक्रम भट्ट ने किया था साल 2002 में आई फिल्म का डायरेक्शन.
हाइलाइट्स
विक्रम भट्ट की ‘आवारा पागल दीवाना’ को A सर्टिफिकेट मिला.फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे.’तुमको मेरी कसम’ 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
नई दिल्ली. डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने अपने करियर में कई तरह की फिल्में बनाई है. इनमें कॉमेडी लेकर हॉरर मूवीज तक शामिल हैं. हाल ही में विक्रम भट्ट ने बताया कि उनकी ‘गुलाम’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ को सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला था. डायरेक्टर का कहना है कि उन्हें ये बात बिल्कुल भी समझ नहीं आई कि सेंसर बोर्ड ने उनकी कॉमेडी फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ को ए सर्टिफिकेट क्यों दिया गया था.
साइरस ब्रोचा के साइरस सेज पॉडकास्ट पर विक्रम भट्ट ने अपनी फिल्मों को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने पर खुलकर बात की. उनसे पूछा गया कि क्या ‘आवारा पागल दीवाना’ फिल्म को उनकी बोल्ड फिल्ममेकर की छवि के कारण एडल्ट सर्टिफिकेशन मिला, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘सबसे पहली बात तो यह है कि यह फिल्म 22 साल पहले आई थी. इसकी कहानी में अक्षय कुमार की बहन आफताब को डेट करती है, जबकि उनकी पत्नी सुनील शेट्टी के प्यार में पड़ जाती है. शायद सेंसर बोर्ड ने सोचा होगा कि यह एडल्ट्री को लेकर एक सबक और मैं इसे एंडोर्स कर रहा हूं.’
साल 2002 में रिलीज हुई थी ‘आवारा पागल दीवाना’‘आवारा पागल दीवाना’ साल 2002 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, प्रीति झंगियानी, अमृता अरोड़ा और जॉनी लीवर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे. दर्शकों को यह मूवी बहुत पसंद आई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ‘आवारा पागल दीवाना’ एवरेज साबित हुई.
डायरेक्टर को अलर्ट रहने की जरूरतइंटरव्यू के दौरान विक्रम भट्ट ने यह भी बताया कि एक डायरेक्टर को फिल्म सेट पर पूरी तरह से जागरूक क्यों होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुझे सब कुछ याद रखना पड़ता है, क्योंकि सेट ऐसा होता है. हर समय लोग आपसे सवाल पूछे जाते हैं और कुछ सवाल तो बहुत ही अजीब होते हैं.’
1 एपिसोड की फीस 18 Cr, डेब्यू सीरीज के लिए हीरो ने वसूले 125 करोड़, 360 डिग्री दिमाग घुमा देगी खूनी कहानी
थिएटर्स में रिलीज हुई ‘तुमको मेरी कसम’वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ सिनेमाघरों में 21 मार्च को रिलीज हो चुकी है. यह मूवी डॉ. अजय मुर्दिया की वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिन्होंने इंदिरा आईवीएफ की शुरुआत की थी. फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्रम ने कहा, ‘फिल्म का आधा हिस्सा आईवीएफ क्लिनिक शुरू करने की जर्नी के बारे में है और दूसरा पार्ट अनुपम खेर के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अजय का किरदार निभा रहे हैं. वह एक ऐसे अपराध से बरी होने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं था.’
First Published :
March 21, 2025, 12:23 IST
homeentertainment
अक्षय की फिल्म को मिला था A सर्टिफिकेट, 22 साल बाद डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी