अक्षय कुमार की हीरोइन, शादी करते ही दांव पर लगाया करियर, डायरेक्शन की कमान संभालते ही चमकाई नौसिखियों की किस्मत

Last Updated:November 20, 2025, 13:51 IST
आज बॉलीवुड की उस हसीना का जन्मदिन है जिसने न सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपनी खूबसूरती से भी दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. म्यूजिक एल्बम से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने पहले पर्दे परा जादू बिखेरा और अब वो पर्दे के पीछे से कमाल दिखाती हैं. ये खूबसूरत बाला दिव्या खोसला हैं.

दिव्या खोसला ने म्यूजिक एल्बम से करियर की शुरुआता की थी. सलमान खान के साथ एलबम सॉन्ग से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली दिव्या कुमार खोसला आज भी बतौर एक्ट्रेस, डायरेक्टर और निर्माता काम कर रही हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्रामdivyakhossla)

दिव्या खोसला को बचपन से ही डांस और अभिनय में रुचि थी, और अपनी रुचि को बढ़ाते हुए दिव्या ने मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाई और फिर उन्हें साल 2003 में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला. दोनों को साथ में ‘तेरा मेरा दिल’ एलबम के ‘हनी-हनी’ गाने में देखा गया, जिसके बाद दिव्या ने फिल्मों में धांसू एंट्री मारी.(फोटो साभार इंस्टाग्रामdivyakhossla)

एक्ट्रेस को पहली बार फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में देखा गया था. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म का गाना “मेरे सिर दुपट्टा मेरे यार का” उनके डांस और मासूमियत की वजह से काफी फेमस हुआ था, लेकिन एक ही फिल्म करने के बाद करियर पर ब्रेक लग गया.(फोटो साभार इंस्टाग्रामdivyakhossla)
Add as Preferred Source on Google

दिव्या ने खुद बताया था कि शादी के बाद उन्हें फिल्म करने की मनाही थी. दिव्या ने बताया कि एक्टिंग छोड़कर घर बैठने का फैसला करना मुश्किल था, लेकिन शादी के बाद ही वे निर्देशन के बारे में सोच पाईं.(फोटो साभार इंस्टाग्रामdivyakhossla)

पहली ही फिल्म के सेट पर दिव्या खोसला को देखकर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार उनके प्यार में कुछ इस कदर दीवाने हो गए उन्होंने एक्ट्रेस के सामने सीधे शादी का प्रस्ताव रख दिया. टी-सीरीज के मालिक से शादी करते ही दिव्या के जीवन का रुख बदल गया.(फोटो साभार इंस्टाग्रामdivyakhossla)

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि टी-सीरीज के प्रमुख और उनके पति भूषण कुमार से शादी से उनके करियर की दिशा ही बदल गई थी. उनके पति ने ही उन्हें निर्देशन में कदम रखने की सलाह दी और उसकी बारीकियां सीखने में भी मदद की.(फोटो साभार इंस्टाग्रामdivyakhossla)

अपने करियर को बतौर निर्देशक आगे बढ़ाने के लिए दिव्या ने सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग सीखी और कई गानों को निर्देशित किया, लेकिन असली परीक्षा थी फिल्म को निर्देशित करने की. साल 2014 में नए चेहरों के लॉन्च के साथ दिव्या खोसला फिल्म ‘यारियां’ लेकर आईं, जिसके गाने और फिल्म दोनों ही सुपरहिट साबित हुए. इस फिल्म के बाद दिव्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई फिल्में और गाने रिलीज किए.(फोटो साभार इंस्टाग्रामdivyakhossla)

दिव्या खोसला ने ‘सनम रे’, ‘सरदार का ग्रैंडसन’, ‘इंदु की जवानी’ और ‘रॉय’ समेत कई फिल्मों में बतौर निर्माता काम किया और फिल्म ‘मरजावां’ में बतौर निर्देशक काम किया था. निर्माता और निर्देशक बनने के बाद अब बारी थी पर्दे पर छाने की. एक्ट्रेस साल 2021 में जॉन अब्राहम के साथ ‘सत्यमेव जयते 2’ में दिखाई दी, जिसके बाद उन्हें 2023 में आई फिल्म यारियां 2 में देखा गया और साल 2025 में उनकी फिल्म ‘एक चतुर नार’ अब ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है.(फोटो साभार इंस्टाग्रामdivyakhossla)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 20, 2025, 13:51 IST
homeentertainment
अक्षय कुमार की हीरोइन, शादी करते ही दांव पर लगाया करियर



