Rajasthan
Baba decorated with special blue flowers, groups of Shyam devotees in colorful marks and colorful dresses are reaching Khatushyam ji. – News18 हिंदी

05

श्याम भक्तों के लिए बाबा श्याम का मेला किसी त्योंहार से कम नहीं है कोलकाता, मुम्बई, दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, अहमदाबाद, आसाम, बिहार, पंजाब, हरियाणा सहित देश के कोने कोने से आने वाले श्याम भक्तों को श्याम फाल्गुन मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके चलते वे कई माह पहले ही खाटू आने की तैयारियां शुरू कर देते है. एक ही शहर में रहकर पूरे वर्षभर आपस नहीं मिलने वाले सभी लोग श्याम मेले में अवश्य मिलते हैं. ये ही उनके लिए सबसे बड़ा पर्व रहता है.