National

एलन मस्क ने बताया एक्स पर हुआ सबसे बड़ा साइबर अटैक

Last Updated:March 10, 2025, 23:43 IST

एक्स पर साइबर अटैक के कारण सेवाएं ठप हो गई हैं. एलन मस्क ने बताया कि सुबह से तीन बार अटैक हुआ है. 40,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत की है. समस्या का समाधान अभी नहीं हुआ है.X पर बड़ा साइबर अटैक, 7 घंटे से सेवाएं ठप, एलन मस्‍क ने साज‍िश की आशंका जताई

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर हुआ सबसे बड़ा साइबर हमला.

हाइलाइट्स

एलन मस्‍क ने बताया क‍ि एक द‍िन में तीन बार अब तक एक्‍स पर हमले क‍िए गए.7 घंटे बीते लेकिन अभी भी एक्‍स के इंजीनियर ठीक कर पाने में नाकाम साबित.एलन मस्‍क का दावा क‍िसी संगठन या देश की ओर से क‍िए जा रहे हैं हमले.

अगर आप भी सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर सर्च नहीं कर पा रहे हैं, कुछ पोस्‍ट नहीं कर पा रहे हैं तो रुक‍िए. एक्‍स पर साइबर अटैक हुआ है और सारी सेवाएं ठप हो गई हैं. खुद एक्‍स के माल‍िक और अमेर‍िकी अरबपत‍ि एलन मस्क ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया क‍ि सुबह से तीन बार एक्‍स पर साइबर अटैक हुआ है, यह सबसे बड़ा साइबर हमला है. हमला अभी भी जारी है. कहा जा रहा है क‍ि कई देशों में 7 घंटे से सेवाएं ठप हैं.

अमेर‍िकी समय के मुताबिक, सुबह 6 बजे पहला हमला हुआ, जब 20,538 यूजर्स ने द‍िक्‍कत की सूचना दी. कुछ देर बाद इसे ठीक कर ल‍िया गया. बाद में 10 बजे फ‍िर ऐसा ही साइबर हमला हुआ और करीब 40,000 से ज्‍यादा यूजर्स ने दोबारा रुकावट की सूचना दी. कंपनी के इंजीनियर इसकी वजह समझने की कोश‍िश कर ही रहे थे क‍ि दोपहर 12:30 बजे फ‍िर अटैक हुआ, जो अब तक ठीक नहीं हो पाया है. लगभग 26,000  से ज्‍यादा रिपोर्ट आ चुकी हैं.

There was (still is) a massive cyberattack against 𝕏.

We get attacked every day, but this was done with a lot of resources. Either a large, coordinated group and/or a country is involved.

Tracing … https://t.co/aZSO1a92no

— Elon Musk (@elonmusk) March 10, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj