अलाना किंग ने 7 विकेट ले अफ्रीका को उधेड़ दिया, अजेय रहते SF में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, भारत से भिड़ंत तय

Last Updated:October 25, 2025, 23:30 IST
India to Face Australia in Semi-Final: वूमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने वर्ल्ड कप में सभी मैच जीते हैं. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत होना लगभग तय माना जा रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में मैच हो सकता है.
वूमेंस वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अलाना किंग का जलवा देखने को मिला. सात विकेट हॉल लेने वाली कंगारू गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका को आज मैच में चारों खाने चित कर दिया. पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में मामूली लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भी अपने तीन विकेट गंवा दिए. 17वें ओवर में उन्होंने यह मैच सात विकेट से अपने नाम किया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप में अपने विजय अभियान को जारी रखा. ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी छह मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. उनका एक मैच बारिश के कारण धुल गया था. वो वर्ल्ड कप जीतने के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
भारत से सेमीफाइनल में भिड़ंत तयवूमेंस वर्ल्ड कप पर नजर डालें तो प्वाइंट्स टेबल की टॉप टीम का मुकाबला चौथे नंबर की टीम से सेमीफाइनल में होगा. ऑस्ट्रेलिया मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय है और वो प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर मौजूद है. मौजूदा वक्त में भारत ने छह में से तीन मैच जीते हैं. हम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद हैं. भारत का अभी भी एक मैच बचा हुआ है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया की वूमेंस टीम की सेमीफाइनल में भिड़ंत लगभग तय मानी जा रही है. 30 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल में नवी मुंबई के स्टेडियम में भिड़ंत होगी.
पिछले मैच में जीता था ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भारत की टीम लीग मैच में उतरी थी तो कंगारुओं ने इंतिहास रच दिया था। 331 रनों का विशाल लक्ष्य होने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने जीत दर्ज की। यह वूमेंस क्रिकेट में पहली बार था जब इतना बड़ा लक्ष्य बनाया चेज हुआ. भारत का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से होना है. काफी ज्यादा संभावना इस बात की है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच हो. ऐसा इसलिए क्योंकि सात में से छह मुकाबले हार चुकी बांग्लादेश को भारत अपने आखिरी लीग मैच में भले ही हरा दे लेकिन इसके बावजूद वो अंकों के मामले में नंबर-3 पर मौजूद इंग्लैंड के बराबर ही आ पाएगा. हां, अगर रविवार को इंग्लैंड अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड से बुरी तरह हार जाता है और भारत बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा देता है तब भारत नंबर-3 पर अपने लीग मैचों के अभियान का अंत करेगा. इस तरह भारत सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर इंग्लैंड की टीम खेलेगी.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 25, 2025, 19:34 IST
homecricket
अलाना ने 7 विकेट ले अफ्रीका को उधेड़ा, अजेय AUS की अब SF में भारत से भिड़ंत तय



