Alanna Panday Pregnancy: मासी बनने वाली हैं अनन्या पांडे, बहन का बेबी बंप वाला वीडियो वायरल | Alanna Panday Is Pregnant Shows Baby Bump Video Pictures Ananya Panday

अलाना पांडे ने शेयर किया बेबी बंप का वीडियो
आज 28 फरवरी को अलाना पांडे (Alanna Panday) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये खुशखबरी लोगो के साथ शेयर की। उन्होंने अपने पति इवोर मैकक्रे के साथ एक वीडियो यहां शेयर किया है। इसंमें वो अपना बेबी बंप (Baby Bump) शो करती दिख रही हैं। वहीं उनके पति बेबी बंप पर किस करते दिख रहे हैं।
ऋचा चड्ढा-अली फजल बनने वाले हैं पेरेंट्स, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मिल रही है जमकर बधाई
ये वीडियो शेयर करते हुए अलाना ने लिखा-हम अभी से ही तुमको बहुत प्यार करते हैं, तुमसे मिलने का इंतजार नहीं हो रहा है अब। उनकी ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल है। इस पर पांडे परिवार सहित बहुत से बॉलीवुड स्टार्स उन्हें बधाई देते दिख रहे हैं।
कौन हैं अलाना पांडे (Who Is Alana Pandey)?
अलाना पांडे फेमस बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे (Chunky Pandey) की भतीजी हैं। वो उनके भाई चिक्की पांडे और डिनी पांडे की बेटी हैं। चिक्की पांडे एक फेमस फिटनेस ट्रेनर हैं। वहीं अलाना पांडे के पति यूएस में रहते हैं। दोनों मिलकर एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

पिछले साल हुई थी अलाना और इवोर मैक्रे की शादी
आपको बता दें अलाना पांडे ने पिछले साल अपने विदेशी बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे (Ivor McCray) से शाही अंदाज में शादी की थी। इस शादी में पांडे परिवार समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। इनकी शादी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी आईं थीं।