हाय री किस्मत! सरफराज खान का पीछा नहीं छोड़ रही चोट, अब कितने दिन रहेंगे क्रिकेट से दूर?

Last Updated:January 04, 2026, 19:45 IST
Sarfaraz Khan Injured: विजय हजारे ट्रॉफी में अगले ग्रुप मैच से पहले मुंबई को बड़ा झटका लगा है. भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. गोवा के खिलाफ शतक लगाने के बाद सरफराज खान महाराष्ट्र के खिलाफ नहीं खेले थे. अब इसकी पुष्टि हुई है कि वह चोटिल होने के चलते यह मुकाबला नहीं खेले थे. उनके टीम के अगले ग्रुप मैच में भी बाहर रहने की संभावना है.
सरफराज खान
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ी हार ने मुंबई के लिए पहले ही मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पहले चार मैच जीतने के बाद मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट में पहुंचने के लिए एक पक्की जीत की जरूरत थी, लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा. अब मुंबई के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज खान चोटिल हो गए हैं. महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में बाहर बैठने के बाद अब पुष्टि हुई है कि वह इंजरी के चलते मुकाबला नहीं खेले थे. सरफराज खान पिछले एक साल में कई बार चोटिल हो चुके हैं.
चोटिल हुए सरफराज खानउत्तराखंड के खिलाफ हाफ-सेंचुरी और गोवा के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतक बनाने के बाद सरफराज चोटिल हो गए. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सरफराज को अपने पिछले मैच में चोट लग गई थी. सरफराज का MRI स्कैन किया गया. चोट की गंभीरता के आधार पर, वह या तो सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 मिस करेंगे या रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पूरे दूसरे लेग से बाहर हो जाएंगे. क्वाड इंजरी से ठीक होने में हल्के स्ट्रेन (ग्रेड 1) के लिए लगभग 1-2 हफ्ते और गंभीर चोट (ग्रेड 3 या टेंडन फटने) के लिए कई महीने लग सकते हैं.
सरफराज खान
लगातार इंजर्ड हो रहे सरफराजसरफराज खान के लिए चोटें पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले 12 महीनों में 28 साल के इस बल्लेबाज को एक के बाद एक कई झटके झेलने पड़े हैं. यह सिलसिला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024–25 के दौरान शुरू हुआ, जब उनकी पसली में फ्रैक्चर हो गया था. इस चोट की वजह से वह रणजी ट्रॉफी 2024–25 के दूसरे चरण में नहीं खेल पाए.
सरफराज खान ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड.
इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए चयन नहीं होने के बाद सरफराज ने अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दिया. उन्होंने करीब 17 किलो वजन कम किया, लेकिन 2025–26 के घरेलू सीजन की शुरुआत से पहले ही बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए उनकी जांघ (क्वाड्रिसेप्स) में चोट लग गई. इस कारण वह दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए और इसका असर इंडिया-A और टेस्ट टीम में उनके चयन की संभावनाओं पर भी पड़ा.
बावजूद इसके रिकवर होकर सरफराज ने शानदार वापसी की. उन्होंने अपना पहला टी20 शतक लगाया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025–26 में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. इसी शानदार फॉर्म को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में भी जारी रखा. अब एक बार फिर वह इंजरी का शकर हो गए. सरफराज इस सीजन में मुंबई के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, उन्होंने तीन पारियों में 220 रन बनाए हैं और मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाई है. उनका बाहर होना टीम की बल्लेबाजी कर असर डाल सकता है.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 04, 2026, 19:41 IST
homecricket
हाय री किस्मत! फिर चोटिल हुए सरफराज खान, अब कितने दिन रहेंगे क्रिकेट से दूर?



