Alcohol Emergency What to Do If Someone get Unconscious After Drinking | शराब पीकर बेहोश हो जाए तो क्या करें | नए साल को लेकर इमरजेंसी डॉक्टर की सलाह

When Alcohol Becomes Dangerous: नए साल का जश्न शुरू हो चुका है और लोग अपनी मनपसंद डेस्टिनेशन पर जाकर पार्टी का आनंद ले रहे हैं. नए साल पर अब शराब पीने का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ गया है. कई लोगों को शराब के बिना सेलिब्रेशन करना अच्छा ही नहीं लगता है. न्यू ईयर पर लोग जमकर शराब पीते हैं, जो सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है. अगर आप भी नए साल का जश्न अल्कोहल वाली ड्रिंक्स के साथ मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो सावधान होने की जरूरत है. नए साल पर ज्यादा शराब पीने से लोग होश खो बैठते हैं और कई बार कंडीशन बिगड़ जाती है. अगर कोई व्यक्ति शराब पीने के बाद बेहोश हो जाए, तो आसपास मौजूद लोगों को उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाना चाहिए, क्योंकि यह एक मेडिकल इमरजेंसी है. इसमें लापरवाही जानलेवा हो सकती है.
यूपी के लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग के हेड डॉ. लोकेंद्र गुप्ता ने को बताया कि नए साल के जश्न में लोग बेहद कम समय में बहुत ज्यादा शराब पी लेते हैं. इसकी वजह से ब्लड में अल्कोहल कंसंट्रेशन बहुत तेजी से बढ़ता है. इससे ब्रेन पर असर आता है और लोगों को कंफ्यूजन होने लगती है. ऐसी कंडीशन में लोग होश में नहीं होते हैं और कुछ भी बड़बड़ाने लगते हैं. कई बार शरीर ढंग से काम नहीं करता है और ब्रेन सुस्त पड़ जाता है. कई लोगों की हार्ट बीट कम हो जाती है और शरीर का टेंपरेचर भी कम हो जाता है. ये सभी फैक्टर्स लोगों को बेहोशी जैसी हालत में ले जाते हैं. कई बार लोगों को अल्कोहल पॉइजनिंग भी हो जाती है और इसकी वजह से उल्टी होने लगती है. यह एक मेडिकल इमरजेंसी है और लोगों को ऐसे में जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. अगर उल्टी फेफड़ों में चली जाए, तो यह जानलेवा हो सकता है.
ऐसे लोगों को हैवी ड्रिंकिंग से ज्यादा खतरा
एक्सपर्ट ने बताया कि जो लोग डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, लिवर डिजीज या अन्य क्रॉनिक डिजीज से जूझ रहे हैं, उनके लिए ज्यादा शराब पीना खतरनाक हो सकता है. ऐसे लोगों को शराब से दूरी बनानी चाहिए और अगर पिएं तो शराब की मात्रा कम रखें. दरअसल शराब बीमारियों की दवाओं का असर कम कर देती है और शरीर में कई तरह के बदलाव आ जाते हैं. इसकी वजह से ऐसे मरीजों की कंडीशन जल्द बिगड़ने लगती है. अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन में सावधानी बरतें और शराब पीने से बचें. इसके बजाय अन्य नॉन अल्कोहॉलिक ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपकी बीमारी कंट्रोल रहेगी, बल्कि अल्कोहल पॉइजनिंग का खतरा भी कम हो जाएगा.
शराब पीकर बेहोश होने पर क्या होता है इलाज
डॉक्टर लोकेंद्र गुप्ता के अनुसार जब कोई व्यक्ति शराब पीकर हो जाए, तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल में ले जाना चाहिए. ऐसे मामलों में मरीज को इमरजेंसी में भर्ती किया जाता है और आईवी ड्रिप स्टार्ट कर देते हैं. इसके बाद ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जैसी जांच की जाती हैं. अगर शराब पीने से उल्टी की कंडीशन हो, तब एंटासिड और उल्टी की दवाएं दी जाती हैं. रोज शराब पीने वाले लोगों को ग्लूकोज और थायमिन की डोज भी दी जाती है. अगर डिहाइड्रेशन जैसी कंडीशन नजर आती है, तब इलेक्ट्रोलाइट्स का यूज किया जाता है. कुल मिलाकर लक्षणों के आधार पर इलाज किया जाता है. जब व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री पता चल जाए, उसके बाद बीमारी से जुड़े अन्य टेस्ट किए जाते हैं, ताकि उसकी तबीयत ज्यादा न बिगड़े और हालत स्टेबल हो सके. आमतौर पर सही ट्रीटमेंट के बाद व्यक्ति को 6 से 12 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है और सुधार होने के बाद डिस्चार्ज कर देते हैं. कंडीशन बिगड़े, तो अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की मदद ली जाती है.
सेहत, रिलेशनशिप, लाइफ या धर्म-ज्योतिष से जुड़ी है कोई निजी उलझन तो हमें करें WhatsApp, आपका नाम गोपनीय रखकर देंगे जानकारी.
शराब के साथ इन चीजों को भूलकर भी न लें
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो आजकल पार्टियों में शराब के साथ अन्य नशीली गोलियों, इंजेक्शन और पाउडर का भी इस्तेमाल किया जाता है, ताकि ज्यादा नशा हो सके. इनमें अधिकतर चीजें प्रतिबंधित होती हैं और गैरकानूनी तरीके से पार्टियों में सप्लाई की जाती हैं. लोगों को भूलकर भी शराब के साथ अन्य नशे की चीजें नहीं लेनी चाहिए. इनमें एलिसिड ड्रग्स होते हैं, जिसकी वजह से कंडीशन जानलेवा हो सकती है. इसके अलावा शराब के साथ जंक फूड्स खाना भी नुकसानदायक होता है. अगर आप ऐसा करते हैं, तो सेहत को काफी नुकसान होता है और कई बीमारियां ट्रिगर हो सकती हैं. लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन में सावधानी नहीं बरतेंगे, तो हो सकता है कि उनका नया साल अस्पताल में हो. इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है.



