यात्रियों के लिए अलर्ट! नवंबर-दिसंबर में कई ट्रेनें जयपुर से नहीं गुजरेंगी, रानीखेत एक्सप्रेस का भी बदला रूट

यात्रियों के लिए अलर्ट! नवंबर-दिसंबर में कई ट्रेनें जयपुर से नहीं गुजरेंगी
जोधपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत एयर कॉनकोर्स (फेज-2) की स्थापना हेतु लिए जा रहे महत्वपूर्ण ब्लॉक की वजह से नवंबर और दिसंबर में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त तकनीकी ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन नवंबर और दिसंबर में प्रभावित रहेगा. रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वह 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक इस ब्लॉक अवधि के दौरान अपनी ट्रेनों की स्थिति जांच कर ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें जिससे उन्हें कोई असुविधा न हों. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन शेड्यूल और रूट की जांच जरूर करें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
यात्रियों के लिए अलर्ट! नवंबर-दिसंबर में कई ट्रेनें जयपुर से नहीं गुजरेंगी




