Serial kisser emraan hashmi said I am not a good kisser I am the best | किसिंग सीन्स पर बोले इमरान हाशमी, मैं अच्छा किसर नहीं! जानिए किसे बताया बेस्ट

मुंबईPublished: Feb 15, 2024 07:23:08 am
टाइगर 3 की सफलता के बाद इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक बार फिर वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में इमरान एक ग्रे कैरेक्टर ने दिखाई देने वाले हैं। शोटाइम के ट्रेलर लांच के दौरान करन जौहर ने इमरान ने कई मजेदार सवाल पूंछे।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, कारण जौहर को इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ मौनी रॉय, श्रिया सरन और महिमा मकवाना के साथ स्टेज पर मज़ेदार बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया।
‘शोटाइम’ ट्रेलर लांच पर हुआ रैपिड फायर
मुंबई में हुए ‘शोटाइम’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर करण जौहर ने इमरान हाशमी के साथ एक मजेदार ‘रैपिड फायर’ सेशन किया। सेशन में हमेशा की तरह उन्होंने इमरान से कुछ तीखे और मजेदार सवाल पूछे। उनका पहला सवाल था कि आपके के बारे में ऐसी कौन सी अफवाह है जिसे आप सिरे से खारिज करना चाहेंगे? इसपर जवाब देते हुए इमरान ने कहा कि ‘लोग कहते हैं कि मैं अच्छा किसर हूं जो सच नहीं है। मैं सबसे अच्छा हूँ।’ उनका जवाब सुन लोग ठहाके मार के हंसने लगे।