Rajasthan
राजस्थान में 23 दिसंबर से हल्की बारिश का अलर्ट, सर्दी और शीतलहर की संभावना!
December 22, 2024, 10:30 ISTjaipur NEWS18HINDI
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हवाओं में नमी बढ़ने लगी है. जिससे कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वही राज्य में कहीं कहीं पर घनाकोहरा एवं कहीं कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकतम तापमान पाली में 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया.