Rajasthan AQI Report: अचानक बदली राजस्थान की हवा, चौंक गए वैज्ञानिक! जानें अपने शहर की आज की स्थिति

जयपुर:- राजस्थान की हवा में सुधार नजर आ रहा है. न्यू ईयर से पहले हवा में प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कल के मुकाबले आज और अधिक हवा में प्रदूषण में सुधार आया है. मौसम विभाग ने आज राज्य के AQI को मॉडरेट की श्रेणी में डाला है, जो हवा की नुकसानदायक स्थिति नहीं है. विभाग की मानें तो पिछले कई दिनों के मुकाबले आज हवा की गुणवत्ता में काफी अधिक सुधार है. आज राजस्थान के सभी शहरों की हवा साफ है और इसका कारण बारिश होना है. बारिश होने के कारण हवा में मौजूद AQI की स्थिति अच्छी हो गई है.
राजस्थान का AQI 90 किया गया दर्जआज राजस्थान का AQI 90 दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के सभी जिलों का AQI 100 के नीचे पहुंच गया है, केवल दो जिलों का AQI ग्राफ 100 से ऊपर है. ग्राफ में सबसे अधिक AQI जोधपुर में 100 दर्ज किया गया है, जो खराब स्थिति में नहीं है, वहीं जयपुर की बात करें तो यहां की हवा आज साफ है, यहां पर 94 AQI दर्ज किया गया है जो अच्छा है.
इन शहरों की हवा सबसे अच्छी विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार, आज राजस्थान के अधिकांश शहरों का AQI 100 से नीचे दर्ज किया गया है. आज माउंट आबू में 72, अजमेर में 82, अलवर में 68, भरतपुर में 86, भीलवाड़ा में 85, भिवाड़ी में 68, चित्तौड़गढ़ में 84, चूरू में 86, गंगानगर में 95 जयपुर में 84, जैसलमेर में 99, जालौर में 79, कोटा में 93, पाली में 100, फलोदी में 78, पुष्कर में 100, सीकर में 76 टोंक में 85 और उदयपुर में 88 प्रदूषण का स्तर दर्ज किया गया है. वहीं जोधपुर और बीकानेर में 100 से अधिक AQI दर्ज किया गया है.
जोधपुर का सबसे ज्यादा और भिवाड़ी का AQI सबसे कम आज राजस्थान के जोधपुर की AQI सबसे ऊपर है, लाइव रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह यहां 110 AQI आंका गया है, जो ज्यादा खराब नहीं है. इसके अलावा राजस्थान में भिवाड़ी का AQI सबसे कम है, यहां पर आज AQI 68 दर्ज किया गया है. इसके अलावा सीकर में 76 और जालौर में 79 है. आपको बता दें कि 100 से कम AQI अच्छी श्रेणी में माना जाता है. मौसम विभाग के अनुसार AQI अधिक होने से बीमार लोगों को समस्याएं आती हैं
Tags: Jaipur news, Latest weather news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 12:34 IST