भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान के इस स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी,सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Last Updated:May 11, 2025, 11:20 IST
Jodhpur News: भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच भगत की कोठी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया. शनिवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच डीसीपी पश्चिम की ई-मेल आईडी पर यह मेल आया,…और पढ़ेंX
रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच भगत की कोठी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया. शनिवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच डीसीपी पश्चिम की ई-मेल आईडी पर यह मेल आया, जिसमें रेलवे स्टेशन को उड़ाने की बात कही गई थी. मेल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और तत्काल जांच अभियान शुरू किया गया.
डीसीपी पश्चिम के निर्देश पर एडीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में जीआरपी, आरपीएफ, सीआईडी और भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने पूरे रेलवे स्टेशन की सघन तलाशी ली। यात्रियों के सामान को स्निफर डॉग की मदद से जांचा गया और उनसे व्यक्तिगत जानकारी भी ली गई। यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया.
कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, ई-मेल प्रथम दृष्टया फर्जीतलाशी अभियान में भगत की कोठी थानाधिकारी राजीव भादू और जीआरपी थानाधिकारी मुक्ता पारीक भी मौजूद रहे. पूरी जांच के दौरान पुलिस को स्टेशन परिसर या यात्रियों के सामान में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.प्रथम दृष्टया यह ई-मेल फर्जी प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस साइबर टीम इसकी गहन जांच कर रही है कि यह मेल कहां से और किसने भेजा.
आमजन से सतर्क रहने की अपीलपुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें. अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखें फिलहाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान के इस स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी