Entertainment

अली अब्बास जफर की बढ़ी मुश्किलें, वासु भगनानी की शिकायत पर FIR दर्ज, धोखाधड़ी का लगाया था आरोप

नई दिल्ली: वासु भगनानी और अली अब्बास जफर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. वासु भगनानी ने अली अब्बास जफर, हिमांशु मेहरा और एकेश रणदिवे पर करोड़ों रुपये की ठगी और जालसाजी का आरोप लगाते हुए 3 सितंबर 2024 को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. फिल्ममेकर ने आरोप लगाया था कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के वक्त उनके नाम पर फर्जी दस्तावेजों पर साइन किए गए. जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो वासु भगनानी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

बांद्रा कोर्ट ने 2 दिसंबर 2024 को अपने आदेश में कहा कि आरोप गंभीर हैं और इसमें बड़ी रकम शामिल है, इसलिए मामले को संज्ञान में लेना चाहिए. कोर्ट ने वासु भगनानी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. वासु भगनानी ने बांद्रा कोर्ट के समक्ष डायरेक्टर अली अब्बास जफर सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में अली अब्बास जफर, हिमांशु मेहरा और एकेश रणदिवे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. उन पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अपराध करने का आरोप लगा है. तीनो पर धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 406, 420 (धोखाधड़ी), 464 (गलत दस्तावेज बनाना), 468 (जालसाजी), 471, 500 (मानहानि), 506 (आपराधिक धमकी), 34 (क्रिमिनल एक्ट) के तहत मामला दर्ज हुआ है.

Vashu Bhagnani, Ali Abbas Zafar, Vashu Bhagnani Ali Abbas Zafar Row, mumbai news, fir against Ali Abbas Zafar, Himanshu Mehra, Ekesh Ranadive
FIR के बाद वासु भगनानी और अली अब्बास जफर के बीच विवाद बढ़ गया है.

कोर्ट के फैसले के बाद वासु भगनानी ने राहत की सांस ली है. अली अब्बास जफर ने जब वासु भगनानी पर 7.30 करोड़ रुपये भुगतान न करने का आरोप लगाया था, तब वासु और उनके बेटे जैकी ने अली अब्बास जफर पर सब्सिडी को हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. गौरतलब है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

Tags: Ali Abbas Zafar

FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 19:49 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj