‘आलिया भट्ट-अनन्या पांडे से ज्यादा फीस लेती हैं श्रद्धा’, पिता शक्ति कपूर ने किया बड़ा दावा, कहा- बहुत जिद्दी है

Last Updated:December 25, 2025, 08:28 IST
दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर ने हाल ही में अपनी बेटी श्रद्धा कपूर के करियर चॉइस पर खुलकर बात की. उन्होंने उन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि श्रद्धा को आलिया भट्ट या फिर अनन्या अनन्या पांडे की तुलना में कम काम मिल रहा है. शक्ति कपूर ने दावा करते हुए कहा कि आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से कहीं ज्यादा फीस उनकी बेटी श्रद्धा लेती हैं. उनका कहना है कि श्रद्धा इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो बहुत सोच-समझकर फिल्मों का चुनाव करती हैं.
ख़बरें फटाफट
शक्ति कपूर ने बताया क्यों कम फिल्में करती हैं बेटी श्रद्धा कपूर.
नई दिल्ली. श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक हैं. उन्होंने अपने एक दशक से ज्यादा लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस बीच श्रद्धा कपूर के पिता और दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर ने उन दावों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि उनकी बेटी को आलिया भट्ट और अनन्या पांडे के मुकाबले बॉलीवुड में कम काम मिल रहा है. शक्ति कपूर ने यह भी खुलासा किया कि श्रद्धा को अपने साथ की हीरोइनों से कहीं ज्यादा फीस चार्ज करती हैं.
शक्ति कपूर ने हाल ही में पॉडकास्ट द पावरफुल ह्यूमन्स’ में श्रद्धा के साथ अपने रिश्ते पर बात की और बताया कि आखिर श्रद्धा काम को लेकर इतनी चूजी क्यों हैं. बातचीत के दौरान जब शक्ति कपूर से उन दावों के बारे में पूछा गया, जिनमें कहा गया है कि श्रद्धा को आलिया भट्ट और अनन्या पांडे की तुलना में कम काम मिलते हैं, तो उन्होंने अपनी बात रखी. जवाब देते हुए शक्ति कपूर ने कहा, ‘वो फिल्में ही कम करती है. जो सबसे अच्छी होती हैं, वही करती है, पर पैसा ज्यादा लेती है. इन सबसे ज्यादा पैसा लेती है. वह साल में सिर्फ एक या दो ही फिल्में करती है.’
शक्ति कपूर ने बेटी श्रद्धा कपूर को बताया जिद्दी
दिग्गज एक्टर ने उन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें काम मिलने में दिक्कत हो रही है. शक्ति कपूर ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘उसे काम नहीं मिल रहा?’ श्रद्धा के स्वभाव के बारे में बताते हुए शक्ति ने कहा, ‘बहुत जिद्दी है, वह जो ठान लेती है, वही करती है और अपने दिल की सुनती है. उसके अपने कुछ सिद्धांत हैं और वह उनका सख्ती से पालन करती है. हमारा रिश्ता बहुत प्यारा है. कभी हम झगड़ते हैं, कभी छुट्टियों का प्लान बनाते हैं, तो कभी फिल्मों पर चर्चा करते हैं. मुझे उस पर बहुत गर्व है, उसकी एक्टिंग लाजवाब है और वह बहुत ही बेहतरीन कलाकार है.’
ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 में नजर आई थीं श्रद्धा कपूर
बताते चलें कि श्रद्धा कपूर को पिछली बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसमें राजकुमार राव भी लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा श्रद्धा कपूर ने एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया 2’ (Zootopia 2) के हिंदी वर्जन में ‘जूडी होप्स’ के किरदार को अपनी आवाज भी दी है. फैंस अब उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 25, 2025, 08:28 IST
homeentertainment
‘आलिया-अनन्या से ज्यादा फीस लेती हैं श्रद्धा’, पिता शक्ति कपूर ने किया दावा



