आलिया भट्ट ने आखिरकार रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मूवी मैजिक, ज्वार भाटा ला दिया’

Last Updated:January 08, 2026, 22:44 IST
‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गए. फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म की सक्सेस पर पैन इंडिया सुपरस्टार-एक्टर्स ने प्रतिक्रिया दी, लेकिन आलिया भट्ट ने अब कुछ नहीं कहा था, जबकि रणवीर सिंह संग ‘गल्ली बॉय’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. फिल्म रिलीज के 1 महीने बाद आलिया ने चुप्पी तोड़ी और पोस्ट किया है.
ख़बरें फटाफट
आलिया भट्ट ने ‘धुरंधर’ पर प्रतिक्रिया दी है.
मुंबई. आलिया भट्ट ने फाइनली रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ‘धुरंधर’ ने खुद को बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड ने 2025 का अंत शानदार तरीके से किया. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी है और बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों ने फिल्म की सराहना की है. हालांकि, एक शख्स जिसकी चुप्पी रेडिट यूजर्स समझ नहीं पा रहे थे, वह थीं आलिया भट्ट. अब आलिया भट्ट ने भी फिल्म की तारीफ की है.
आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की सफलता के बारे में पोस्ट किया है. पोस्ट में लिखा है, “यह आज के भारत की आवाज है. यह आज के भारत की पसंद है. यह इतिहास के एक चैप्टर पर आधारित है. और अब यह भारत के सिनेमा इतिहास का नंबर वन अध्याय बन गया है.”
आलिया भट्ट का पोस्ट.
पोस्ट में आगे लिखा, “धुरंधर को सलाम. और पूरी टीम को तीन बार सलाम. आपने सिर्फ लहरें नहीं बनाई — आपने थिएटर में फिर से ज्वार भाटा ला दिया. अगर यह पार्ट वन ने सर्दियों में किया, तो सोचिए वसंत में पार्ट टू क्या करेगा!!!” आलिया ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी रीपोस्ट करते हुए लिखा, “मूवी मैजिक.”
सिर्फ इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ही नहीं, बल्कि यशराज फिल्म्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “धुरंधर कोई फिल्म नहीं… यह भारतीय सिनेमा का एक ऐतिहासिक पल है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को बधाई, जिन्होंने एक ही भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बना दी.”
‘धुरंधर’ की कहानी
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ दो फिल्मों की सीरीज का पहला भाग है. रणवीर सिंह इसमें हमजा का किरदार निभा रहे हैं, जो एक भारतीय जासूस है और पाकिस्तान के ल्यारी के अपराध और राजनीतिक अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है, जो एक सीक्रेट आतंकवाद विरोधी मिशन का हिस्सा है. कहानी में फिक्शन के साथ-साथ 1999 के आईसी-814 हाईजैकिंग, 2001 के भारतीय संसद पर हमला और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों जैसी असली घटनाओं को भी दिखाया गया है.
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म में सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में हैं. ‘धुरंधर’ पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इसकी वर्ल्डवाइड कमाई पहले ही 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है, जिससे यह अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में शामिल हो गई है. इसका सीक्वल इसी साल मार्च में रिलीज होने वाला है.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 08, 2026, 23:08 IST
homeentertainment
आलिया ने आखिरकार रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मूवी मैजिक’



