Entertainment
Alia Bhatt first Hollywood film Heart of Stone releases on Netflix | Heart of Stone Review: भूल जाएंगे गदर 2 और OMG 2, नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म

मुंबईPublished: Aug 11, 2023 12:56:50 pm
Heart of Stone Movie Review: आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ रिलीज हो चुकी है, फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं।
आलिया भट्ट
Heart of Stone Movie Review: हार्ट ऑफ स्टोन एक अमेरिकी जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके निर्देशक टॉम हार्पर हैं। फिल्म की पटकथा ग्रेग रुका और एलिसन श्रोएडर ने लिखी है और कहानी रूका की है। फिल्म में गैल गैडोट, जेमी डॉर्नन और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं। हार्ट ऑफ स्टोन का शूटिंग दिसंबर 2020 में इटली, लंदन, रिक्जेविक और लिस्बन शुरू हुआ।