Alisha Rajput Is Bringing The Jugalbandi Of Poetry And Acting – शायरी और एक्टिंग की जुगलबंदी को कैमरे पर ला रही अलीशा राजपूत

— सोशल मीडिया पर 25 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

जयपुर. जाने-माने शायरों और कवियों की रचनाओं में अपनी एक्टिंग का तड़का लगाने वाली अलीशा राजपूत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी फेमस हैं। शौक के तौर पर उन्होंने कंटेंट क्रिएट करना शुरू किया था और वह सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया जाने लगा कि आज उनके 25 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
कई तरह से कर रहीं मनोरंजन
अलीशा ने बताया कि वह सिर्फ इसलिए कंटेंट क्रिएट कर रही थीं क्योंकि उन्हें शायरी और कैमरे पर एक्टिंग पसंद थी। उनके कंटेंट में शायरी, नृत्य और मजेदार बीट्स के माध्यम से मनोरंजन शामिल है। उन्होंने बताया कि मैंने सबसे पहले टिक टॉक पर छोटे वीडियोस बनाना शुरू किया था लेकिन टिक टॉक के बंद होने के बाद वही सब वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर करना शुरू किया और उन्हें काफी पसंद किया जाने लगा।
अलीशा की इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन तक की यात्रा कड़ी मेहनत, समर्पण, निरंतरता और रचनात्मकता का मेल है। उनका मानना है कि हर सोशल मीडिया स्टार या प्रभावित व्यक्ति में ये गुण होने चाहिए कि वे जिस सफलता की इच्छा रखते हैं, उस तक पहुंचें। अलीशा ने बताया कि मेरा कंटेंट मुख्य रूप से हिंदी में शायरी है। ये शायरी उनके विचारों, विचारों को दर्शाती हैं, और लोगों और समाज की प्रकृति के लिए एक दर्पण की तरह भी काम करती हैं। यही वजह है कि अलीशा राजपूत इंस्टाग्राम पर सबसे बड़ी शायरी प्रोफाइल बनने की कगार पर हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिनय, नृत्य और फैशन में भी बहुत रुचि लेता है।