Alka Batra To Lead India In Russia – अलका बत्रा रूस में भारत का नेतृत्व करेंगी

चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड पार्लियामेंट के साथ बिजनेस बैठक में हिस्सा लेंगी

जयपुर । एंटरप्रेन्योर अलका बत्रा रूस में 18 से 26 सितम्बर तक होने वाली बिजनेस मीटिंग में भारत का नेतृत्व करेंगी। बत्रा को एफएलओ बिजनेस डेलिगेशन.2021 में हिस्सा लेने के लिए सेंट पीटर्सबर्ग मास्को रूस में बुलाया गया है। वे वहां रूसी महिला व्यापार संगठनों व चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड पार्लियामेंट के साथ बिजनेस बैठक में हिस्सा लेंगी।
मातृ मानसिक स्वास्थ्य पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
जयपुर । मणिपाल यूनिवर्सिटी ने मातृ मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित सम्मेलन के जरिए प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर अवसाद के बारे में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसटी दिल्ली सीड डिविजन प्रमुख डॉ.देव प्रिया दत्ता ने किया। प्रेसिडेंट डॉ.जीके प्रभु,प्रो.प्रेसिडेंट डॉ.एनएन शर्मा,रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर एवं फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन डॉ. सुधेन्द्र हनुमंत राव ने भी सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए। इसमें प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर मानसिक स्वास्थ्य, मातृ मानसिक स्वास्थ्य पर आईसीटी समर्थन, राष्ट्रीयए क्षेत्रीय योजनाएं, स्वास्थ्य आहार और पोषण की भूमिका, योग एवं व्यायाम की उपयोगिता एवं मनोचिकित्सा और परामर्श की भूमिका आदि पर चर्चा की गई। सम्मेलन ओबी.जीआईएन सेटिंग्स में मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने वाली वित्त पोषित परियोजना के माध्यम से भारत सरकार के इक्विटी सशक्तीकरण और विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से समर्थित था। सम्मेलन में संयोजक डॉ.भावना चाहर एवं अन्वेषक डॉ. भावना आर्य रहीं।