अलका याग्निक: 90 के दशक की मशहूर सिंगर का सफर और उपलब्धियां

Last Updated:March 20, 2025, 09:12 IST
लता मंगेशकर को स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता है. फिल्मों के शुरुआती दौर में सिनेमा लता मंगेशकर और आशा भोसले की आवाज से गूंजता था. लेकिन 80 के दशक में एक और सिंगर आईं जिन्होंने अपने 4 दशक लंबे करियर के दौरान 2…और पढ़ें
बॉलीवुड की इस दिग्गज फीमेल सिंगर का आज बर्थडे है.
हाइलाइट्स
अलका याग्निक ने 6 साल की उम्र में गाना शुरू किया.उन्होंने 25 भाषाओं में 22000 गाने गाए हैं.2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली सिंगर बनीं.
नई दिल्ली. स्वर कोकिला का टाइटल भले ही लता मंगेशकर के नाम था, लेकिन 80 के दशक की एक ऐसी सिंगर हैं जिन्होंने महज 6 साल की उम्र में भजन गाने से करियर की शुरुआत की और आजतक उनकी आवाज का जादू कायम है. सिंगर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. बॉलीवुड की इस गायिका की आवाज ने दुनिया भर पर कहर बरपाने वाले खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को भी अपना दीवाना बना लिया था. अब तक आपको अंदाजा हो गया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं. 90 के दशक से आजतक अपनी मदहोश करने वाली आवाज से संगीत की दुनिया पर राज कर रहीं अलका याग्निक का आज जन्मदिन है.
अलका याग्निक का जन्म कोलकाता में एक गुजराती परिवार में हुआ था. उन्होंने 6 साल की उम्र में आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) के लिए गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी. राज कपूर के माध्यम से बॉलीवुड सिंगिंग इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अलका याग्निक भजन गाया करती थीं. राज कपूर ने अलका को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के पास भेजा था. उन्होंने साल 1980 में फिल्म प्यार की झनकार के लिए पहला गाना गाया था. उसके बाद अलका याग्निक ने लावारिस औऱ हमारी बहू अलका जैसी फिल्मों में गाने गाए.
‘तेजाब’ के गाने से मिला बड़ा ब्रेकआज अपना 59वां जन्मदिन मना रहीं अलका याग्निक को माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फिल्म ‘तेजाब’ के सुपरपॉपुलर गाने ‘एक दो तीन’ से लोकप्रियता मिली थी. इस गाने ने बॉलीवुड में उनके करियर को एक नई दिशा दी. गायिका ने संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ के विवादित गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ को ईला अरुण के साथ आवाज दी थी. इस गाने के लिए दोनों सिंगर्स को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
3 बार गिनीज बुक में शामिल हुआ नामजनवरी 2023 में, अलका याग्निक को लगातार तीसरे साल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया. उन्होंने साल 2022 में टेलर स्विफ्ट, ड्रेक और बियॉन्से जैसे इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़ते हुए यूट्यूब पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली सिंगर का स्थान हासिल किया. उनके गानों को 2022 में 15.3 बिलियन स्ट्रीम्स मिले, जो औसतन 42 मिलियन स्ट्रीम्स प्रति दिन हैं. उन्होंने पिछले दो सालों में भी इसी तरह की सफलता हासिल की थी. 2021 में, उनके गानों को 17 बिलियन स्ट्रीम्स मिले थे. 2020 में, उन्हें 16.6 बिलियन स्ट्रीम्स मिले थे.
7 बार जीता फिल्मफेयर फॉर बेस्ट प्लेबैक सिंगरगिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अलावा, अलका याग्निक के नाम एक और उपलब्धि है. आशा भोसले के अलावा अलका याग्निक दूसरी फीमेल प्लेबैक सिंगर हैं जिन्होंने 7 बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है.
न लता मंगेशकर, न श्रेया घोषाल, इस सिंगर ने 6 साल में शुरू किया गाना, 25 भाषाओं में गाए 22000 गााने
22000 गानों को दी आवाज90 के दशक की बात करें तो अलका याग्निक और कविता कृष्णमूर्ती उन दिनों ज्यादातर फिल्मों में फीमेल के गाने गाया करती थीं. उन्होंने अपने 40 साल लंबे करियर के दौरान 25 भाषाओं में 22000 गाने रिकॉर्ड किए हैं. सिंगर के 20 गाने बीबीसी की बेस्ट 40 गाने ऑफ बॉलीवुड की लिस्ट में शुमार थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 20, 2025, 09:12 IST
homeentertainment
न लता मंगेशकर, न श्रेया घोषाल, इस सिंगर ने 6 साल में शुरू किया गाना