Entertainment
अल्का याग्निक के गाने को किया रीक्रिएट, अक्षरा सिंह की अदाओं के लोग हुए दीवाने

नई दिल्ली : अक्षरा सिंह अक्सर भोजपुरी गाने पर अपने वीडियो पोस्ट करती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने खास परफॉर्मेंस के लिए बॉलीवुड के एक मशहूर गाने को चुना. वे पॉपुलर गाने पर लिप सिंक करते हुए अपने जज्बात बयां कर रही हैं. अल्का याग्निक और उदित नारायण के गाने न वो इनकार करती है को अक्षरा सिंह ने अपने खास अंदाज में पेश किया, तो लाखों फैंस रोमांचित हो उठे.