All 25 ministers in Rajasthan are millionaires, 8 ministers facing criminal charges | राजस्थान में सभी 25 मंत्री करोड़पति, औसत संपत्ति 7.08 करोड़ रुपए, 8 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले

जयपुरPublished: Jan 02, 2024 05:28:35 pm
All 25 Ministers Of Rajasthan Are Millionaires : राजस्थान सरकार के सभी 25 मंत्री करोड़पति हैं। उनकी औसत संपत्ति 7.08 करोड़ रुपए है, जबकि उनमें से आठ आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और राजस्थान इलेक्शन वॉच की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
All 25 Ministers Of Rajasthan Are Millionaires
All 25 Ministers Of Rajasthan Are Millionaires : राजस्थान सरकार के सभी 25 मंत्री करोड़पति हैं। उनकी औसत संपत्ति 7.08 करोड़ रुपए है, जबकि उनमें से आठ आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और राजस्थान इलेक्शन वॉच की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में राजस्थान राज्य विधानसभा चुनाव-2023 के मुख्यमंत्री सहित सभी 25 मंत्रियों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषण किए गए 25 मंत्रियों में से आठ मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि चार मंत्रियों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। सभी 25 मंत्री करोड़पति हैं और विश्लेषण की गई औसत संपत्ति 7.08 करोड़ रुपए है।